रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे यात्री:दो मासूम सहित दंपती दो घंटे तक हुए परेशान, अजमेर से गए थे खंडवा

अजमेर7 महीने पहले

अजमेर से खंडवा गया एक परिवार रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंस गया। ये लोग जैसे ही लिफ्ट में गए, लिफ्ट बंद होने के साथ अटक गई। जिससे करीब दो घंटे तक फंसे रहे। बाद में रेलवे की टीम आई और लिफ्ट का चालु किया तो बाहर निकाला। फंसने वालों में दम्पति व उनके दो मासूम बच्चे थे। ये सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां खंडवा गए थे।

बाद में बाहर निकले यात्री।
बाद में बाहर निकले यात्री।

जानकारी के अनुसार, अजमेर का एक परिवार खंडवा अपने रिश्तेदार भगतसिंह वार्ड से भाजपा पार्षद एजाज कुरैशी के यहां गए थे। इस बीच रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह 8 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में लिफ्ट में बैठे, लिफ्ट बंद होने के बाद अटक गई। लिफ्ट अटक गई। इससे वे बंद हो गए। बाद में रेलवे प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन की सूचना पर टीम पहुंची और दो घंटे बाद इनको बाहर निकाला जा सका।

लिफ्ट का मेंटनेंस करते रेलवे कर्मचारी।
लिफ्ट का मेंटनेंस करते रेलवे कर्मचारी।

रेलवे पर लगाया लापरवाही का आरोप

रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, चार माह पहले भी चालू लिफ्ट अचानक बंद हो गई थी, जिसमें 8 से ज्यादा बच्चें फंस गए थे। मंगलवार को जब यह घटना हुई तो मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल भी पहुंच गए। पार्षद एजाज कुरैशी ने बताया कि इस मामले में रेलवे की लापरवाही देखने को मिली। हमारे रिश्तेदार घंटों तक लिफ्ट में फंसे रहे है। रेलवे का काम तो काफी फास्ट होता है लेकिन देखने को मिला कि यह तो नगर निगम से भी ज्यादा लापरवाह है।