पुष्कर एवं आस-पास के गांवों में सोमवार की दोपहर हुई तेज बारिश ने बदइंतजामियों की पोल खोल दी। आलम यह रहा कि पुष्कर सरोवर के परिक्रमा मार्ग समेत मुख्य बाजारों की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं पास के गांव तिलोरा में मुख्य अजमेर-नागौर राजमार्ग पर जगह-जगह बरसाती पानी जमा हो गया। जिससे न केवल आवागमन बाधित हुआ, बल्कि घुटने तक भरे पानी से शव यात्रा निकालनी पड़ी। जिससे शव यात्रियों का गांव से मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए खासा परेशान होना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मामूली बरसात में ही मुख्य रोड़ पर पानी भर जाता है। यही नहीं आए दिन पानी भरने के कारण सडक़ भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसें हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य रोड़ पर जमा होने वाले पानी की समस्या से कई बार प्रशासन व सरपंच को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।
(इनपुट व फोटो-भीकम शर्मा)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.