• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Half dead Dead Bodies And Pugmarks Were Found In The Morning, Panic Among Villagers, Information Given To Forest Department

घर में बंधी बकरी उठा ले गया लेपर्ड:​​​​​​​सुबह अधखाया शव व पगमार्क मिले, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी सूचना

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बकरी को खा गया लेपर्ड। - Dainik Bhaskar
बकरी को खा गया लेपर्ड।

अजमेर में नरवर वन क्षेत्र के बाद शनिवार देर रात को पुष्कर घाटी के पास स्थित नौसर गांव में भी लेपर्ड एक बकरी को उठाकर ले गया। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई । लोग रात को सो नहीं पाए। अब वन विभाग को सूचना दी और लोग गांव में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।

मिले पगमार्क।
मिले पगमार्क।

साबिर काठात और मोहम्मद शाकिर ने बताया कि रात को एक बजे बाद लेपर्ड गांव में आया। लोग उस वक्त सो रहे थे। नौसर ईदगाह के पास शफीक और गुलाम रसूल के मकान में बंधी बकरी पर हमला किया और फुर्ती से बकरी को उठाकर ले गया। गांव से वह ईदगाह की तरफ होते हुए पुष्कर की और बकरी को ले गया। इस का प्रमाण सुबह नौसर स्थित ईदगाह में दिखाई दिए। बकरी के घसीट ने और उसका अधखाया शव पड़ा मिला।

ईदगाह परिसर में बकरी के घसीटने के चिन्ह और जानवर के पग मार्क भी दिखाई दे रहे हैं। मोहम्मद शाकिर ने बताया कि इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। लोग डरे हुए हैं। वन विभाग को सूचना दी गई है।नौसर के ग्रामीणों का कहना है कि पास में नाग पहाड़ है। संभवत पानी और भोजन की कमी के चलते यह लेपर्ड भटक कर बस्ती की तरफ आ गया। समय रहते पकड़ा नहीं गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

मौके पर मौजूद ग्रामीण।
मौके पर मौजूद ग्रामीण।

(रिपोर्ट- आरिफ कुरैशी)

पढे़ ये खबर भी...

अजमेर में दिखे तेंदुए का VIDEO:वाटर पोइंट पर पानी पिया, फिर दीवार पर बैठा और चला गया; डरे हुए है ग्रामीण