अजमेर में नरवर वन क्षेत्र के बाद शनिवार देर रात को पुष्कर घाटी के पास स्थित नौसर गांव में भी लेपर्ड एक बकरी को उठाकर ले गया। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई । लोग रात को सो नहीं पाए। अब वन विभाग को सूचना दी और लोग गांव में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।
साबिर काठात और मोहम्मद शाकिर ने बताया कि रात को एक बजे बाद लेपर्ड गांव में आया। लोग उस वक्त सो रहे थे। नौसर ईदगाह के पास शफीक और गुलाम रसूल के मकान में बंधी बकरी पर हमला किया और फुर्ती से बकरी को उठाकर ले गया। गांव से वह ईदगाह की तरफ होते हुए पुष्कर की और बकरी को ले गया। इस का प्रमाण सुबह नौसर स्थित ईदगाह में दिखाई दिए। बकरी के घसीट ने और उसका अधखाया शव पड़ा मिला।
ईदगाह परिसर में बकरी के घसीटने के चिन्ह और जानवर के पग मार्क भी दिखाई दे रहे हैं। मोहम्मद शाकिर ने बताया कि इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। लोग डरे हुए हैं। वन विभाग को सूचना दी गई है।नौसर के ग्रामीणों का कहना है कि पास में नाग पहाड़ है। संभवत पानी और भोजन की कमी के चलते यह लेपर्ड भटक कर बस्ती की तरफ आ गया। समय रहते पकड़ा नहीं गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
(रिपोर्ट- आरिफ कुरैशी)
पढे़ ये खबर भी...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.