शराब के नशे में झोपड़ी-तंबू में लगाई आग:खाना नहीं बनाने पर नाराज हुआ पति, पत्नी ने दर्ज कराया मामला

अजमेर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी
  • अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी

अजमेर में खाना समय पर नहीं बनाने से नाराज पति ने खुद के झोपड़ी व तंबू में आग लगा दी। पत्नी का आरोप है कि पति शराब के नशे में था। पत्नी की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नारेली निवासी अनिता पत्‍नी रतन (20) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पति रतन आदतन शराबी है और आए दिन उसके साथ गाली गलोच व मारपीट करता है। रात नौ बजे शराब पीकर घर आया और गाली गलोच करने लगा। वह जोर जोर से चिल्लाने लगा कि अभी तक खाना नही बनाया। इसके बाद गुस्से में आकर झोपडी व लकडी का तम्‍बु व त्रिपाल में आग लगा दी। अगा की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई विनोद कुमार को सौंपी है।

क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस जांच में जुटी
क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस जांच में जुटी

छोटे बेटे की बहु घर में घुसी, ले गई जेवरात-नकदी

अजमेर में एक महिला ने अपने छोटे बेटे की बहु पर घर में घुसकर जेवरात व नकदी ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। फ्रेण्डस कॉलोनी अजमेर निवासी सीता देवी ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके सबसे छोटे बेटे सत्यनारायण की बहू अर्चना देवगा व उसके साथ यतीश सतरावला नामक व्यक्ति और 2-3 अज्ञात व्यक्ति घर से दूर कार खड़ी करके आए और सीधा घर के अन्दर आकर गाली गलौच व धक्का मुक्की करने लग गए। घर के अन्दर वह और उसकी दो बड़ी बहुएं थी। रोका तो अर्चना देवगा व यतीश सतरावला ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया व कमरें में जाकर गेट बन्द कर लिया। तिजोरी से सोने के जेवरात व चांदी और नकदी निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।