अजमेर में पति ने की पत्नी की हत्या:खुद रोते हुए कंट्रोल रूम में फोन कर कहा- मैंने पत्नी को मार डाला

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अजमेर जिले में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की शुरू। - Dainik Bhaskar
अजमेर जिले में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की शुरू।
  • अवैध संबंधों से जुड़ा है मामला, पुलिस हर पहलुओं पर जांच में जुटी।
  • ससुर ने दामाद के खिलाफ हत्या की दी शिकायत।

अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद रोते हुए कंट्रोल रूम में कॉल कर हत्या करने की सूचना दी। बाद में हॉस्पिटल पहुंच गया। पुलिस ने मिली सूचना के बाद आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में अवैध संबंधों को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

मंगलवार को भिनाय थाना क्षेत्र के ग्राम चापानेरी से नागोला के बीच रिया उर्फ काली (25) पत्नी रामप्रकाश रेगर की उसी के पति ने हत्या की और बाद में कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। बाद में एंबुलेंस के जरिए आरोपी पति अपनी पत्नी को लेकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंच गया। जहां, डॉक्टरों ने रिया को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही भिनाय थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और आरोपी पति रामप्रकाश को हिरासत में लेकर महिला की बॉडी को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

पुलिस को मौके से आरोपी पति की बाइक हुई बरामद, अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है मामला।
पुलिस को मौके से आरोपी पति की बाइक हुई बरामद, अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है मामला।

सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन भी हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचे। जहां, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को परिजनों को सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मामले में मृतक रिया के पिता मुला ने अपने दामाद के खिलाफ मारपीट कर बाइक से पटकने और पत्थर से बेटी की हत्या करने शिकायत दी है। साथ ही आरोप लगाया है कि दामाद के कई लड़कियों से संबंध भी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिनाय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल को बुलाया, मौके से जुटाए साक्ष्य।
भिनाय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल को बुलाया, मौके से जुटाए साक्ष्य।

पुलिस हिरासत में आरोपी

एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी पति राम प्रकाश को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या करना बताया है। हालांकि महिला के पिता ने आरोपी पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा।