सामान व नकदी चुराई:चाय की मोबाइल वैन में वारदात, सुबह आए तो पता चला

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई। - Dainik Bhaskar
पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई।

अजमेर के रेलवे अस्पताल के सामने चाय की मोबाइल वैन में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर वैन के लॉक तोड़कर करीब पन्द्रह हजार का सामान व आठ हजार रुपए की नकदी ले गए। सुबह जब संचालक पहुंचा तो पता चला। रामगंज थाना पुलिस ने भी मौका देखा। पुलिस जांच में जुटी है।

तोड़ा गया वैन का लॉक।
तोड़ा गया वैन का लॉक।

सुभाष नगर निवासी संजय ने रेलवे अस्पताल के सामने चाय की मोाबइल वैन लगा रखी है। सुबह जब दूध डेयरी के वाहन चालक दूध लेकर आए तो ताले टूटे देखे। इसके बाद संजय को सूचना की। संजय ने बताया कि जब उसने आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। करीब पन्द्रह हजार का सामान व आठ हजार की नकदी नहीं मिले। रामगंज थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर आकर रामगंज थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोटो-मोहन ठाड़ा