अजमेर में चोर गिरोह सक्रिय है। चोर दिनदहाडे़ व बिना किसी डर के वारदात अंजाम दे रहे हैं। एक समारोह स्थल पर शादी में आई एक महिला का पर्स चोरी करने व रोड पर खड़ी महिला की कार से बैग चुराकर ले जाने की दो अलग अलग जगह के वीडियो सामने आए है। समारोह में कुर्सी पर बैठकर बातें कर रही महिला के पीछे एक युवक आया और पर्स उठाकर चलता बना। इसी प्रकार रोड पर खड़ी कार के गेट को खोलकर एक युवक बैग उठा ले गया। दोनों ही मामले पुलिस के पास पहुंचे है और पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।
वारदात-एक : बैग में नकदी व जरूरी कागजात
अजमेर के नसीराबाद रोड स्थित 9 नंबर पेट्रोल पंप के पास टोरेंटो विवाह समारोह स्थल पर एक शादी समारोह के दौरान एक महिला का एक युवक ने बैग पार कर लिया। बैग में 15 से 20 हजार की नगदी सहित जरूरी कागजात थे। अलवरगेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जब महिला ने बाद में बैग को तलाश किया तो नहीं मिला। इस पर समारोह स्थल के सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि एक युवक पीछे से आया और जब वह बातों में व्यस्त थी तो बैग उठाकर चलता बना।
वारदात-2 : पन्चर होने पर टायर चैंज करते समय वारदात
गुलाबबाडी निवासी लतिका शर्मा पुत्री विजय प्रसाद शर्मा को बताया कि वह ज्ञान विहार गेट से कस्टमर को टेस्ट ड्राइव दे कर वैशाली नगर बिकानेर स्वीटस के पास रूके थे। कार में पन्चर होने के कारण टायर चेन्ज करने गाडी से अज्ञात व्यक्ति बैग चुरा कर ले गया। उसमें एप्पल का आईपेड था और 59 हजार 800 रुपए नकद थे। चैक बुक, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कस्टमर की गाडी की आरसी, एटीएम कार्ड आदि भी चोरी हुए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर में ये भी हुई वारदात....
बिजनेसमैन के बेटे का लाखों से भरा बैग उड़ाया
अजमेर के ब्यावर में तीन दिन पहले बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के बेटे का लाखों रुपए भरा बैग चोरी कर लिया। उससे पहले बदमाशों ने उसका पीछा किया और पूरी प्लानिंग से पेट्रोल पंप से पैसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित कृषि व्यापारी श्याम बिहारी का पुत्र माधव जब दुकान पहुंचा तो उसको पैसे नहीं होने का पता लगा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
जिम जाते समय युवती से वारदात
ईसाई मोहल्ला के रहने वाले बिपिन बैसिल (52) ने रिपोर्ट देकर बताया कि 11 अक्टूबर की शाम करीब सवा चार बजे उनकी बेटी स्तुती शैरोना (21) पैदल जिम रही थी। इस दौरान भगवानगंज से पहले रेलवे कॉलोनी के रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक मोबाइल छीन कर फरार हो गया। मोटरसाइकिल काली व लाल रंग की थी। युवक नकाब पोश था, जिसने नीले रंग के कपड़े से मुंह ढका था। (पढे़ पूरी खबर)
दुकान के बाहर से लूटी चेन
करीब बीस दिन पहले अलखनन्दा कॉलोनी माहेश्वरी स्कुल के पीछे वैशाली नगर अजमेर निवासी अर्चना गर्ग पत्नी चन्द्रकान्त गर्ग (45) अपनी दुकान मनोरथ किराणा स्टोर के बाहर ही खडी थी। एक लड़का अचानक नजदीक आया और गले पर झपटटा मार कर सोने की चैन तोड़कर भाग गया। चिल्लाई तो उसके बेटे प्रशान्त ने भागकर उसका पीछा किया, लेकिन वह अल्का गोधा के मकान के पास मोटरसाईकिल लेकर खडे़ दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। दोनों लडकों की उम्र 20 से 25 वर्ष की है। अत: कार्रवाई की जाए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक बुधाराम को सौंपी है। (पूरी खबर के लिए करें क्लिक)
दुकान के बाहर बैठे व्यवसायी से वारदात
अजमेर में 77 साल के किराना व्यापारी कल्लूमल सजनानी की श्री टॉकीज मेहता मार्केट में सावित्री स्टोर नाम से दुकान है। 1 सितम्बर की सुबह दुकान खोल कर कल्लूमल बाहर ही बैठ गए थे। पीड़ित के बेटे जगदीश सजनानी ने बताया कि वह अंदर दुकान जमा रहे थे। इसलिए पिता जी बाहर बैठ कर इंतजार करने लगे। इसी दौरान मुंह पर रूमाल बांध कर एक युवक आया और पास खड़ा हो गया। करीब आधे घंटा तक खड़ा रहने के बाद वह आराम से करीब आया और गले पर झपट्टा मार चेन तोड़ ले गया। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)
महिला टीचर की चेन लूट कर फरार
अजमेर के फॉयसागर रोड निवासी प्रीति जैन पुत्री अशोक जैन ने 29 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था- वह सुबह करीब आठ बजे अपने घर से गोटा कॉलोनी स्थित लिटिल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रही थीं। इस दौरान बोराज रोड उर्मिला पैलेस के बाहर दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे। गले पर झपट्टा मारकर उनकी 10 ग्राम की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात बोराज स्थित उर्मिला पैलेस के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गंज पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.