मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय, अजमेर में 80 नवीन पद स्वीकृत - मुख्यमंत्री ने चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के सृजन को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत अजमेर के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में 80 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। सीनियर डॉक्टर्स और अन्य पदों की बढ़ोतरी से आमजन को अपने नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
इस स्वीकृति से अब अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, निश्चेतन (वरिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, अस्थि रोग, ई.एन.टी, चर्म एवं रति रोग, दंत रोग, शिशु रोग (कनिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के 3 पद, चिकित्सा अधिकारी के 11 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम के 5 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 32 पद, लैब टैक्निशियन एवं तकनीकी सहायक संवर्ग के 3 पद, फिजियोथेरेपिस्ट का एक पद, कनिष्ठ लेखाकार का एक पद, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, वार्ड बॉय के 12 और मशीन विद मैन का एक पद (वित्त विभाग के परिपत्र 30 अप्रेल, 2018 के अनुसार) कॉन्ट्रेक्ट पर भरा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में चिकित्सालय में बैड क्षमता 100 से बढ़ाकर 180 कर दी गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.