सकल हिन्दू समाज का शांति मार्च कल:पीले चावल बांटकर दे रहे निमंत्रण, दुकाने बंद रखने का आह्वान

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बांट रहे पीले चावल। - Dainik Bhaskar
बांट रहे पीले चावल।

अजमेर जिले में रविवार को देश में शांति कायम करने और नुपूर शर्मा के समर्थन में शांति मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च सकल हिंदू समाज की ओर से निकाला जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए सकल हिंदू समाज से जुड़े सभी पदाधिकारियों की ओर से पीले चावल बांटे जा रहे हैं और रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही सुबह 9 से 12 बजे तक दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए समर्थन और अपनी दुकानें बंद रखने का आह्वान भी किया जा रहा है।

शांति मार्च परशुराम मंदिर, लोको ग्राउण्ड के पास (अजन्ता पुलिया के पास) से प्रारम्भ होकर बाटा तिराहा होते हुए केसर गंज, गोल चक्कर, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट चाैराहा, गांधी भवन, कचहरी रोड, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। कलेक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। रैली शांति पूर्वक निकाली जाएगी। इसके लिए लोगों को पीले चावल बांटे जा रहे हैं। सुदामा शर्मा ने बताया कि सकल हिन्दू समाज नुपूर शर्मा के खिलाफ जो माहौल तैयार किया गया, उसकी निन्दा करती है।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

रैली के लिए कलेक्टर अंशदीप ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने बताया कि आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस रैली का कचहरी रोड होते हुए रेलवे स्टेशन से परशुराम मंदिर अजंता पुलिया पहुंचकर समापन होगा। उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह तथा तहसीलदार प्रीति चौहान रैली के रैली के अग्र भाग में, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी तथा नायब तहसीलदार तुक्का चन्द रैली के मध्य भाग में एवं पुष्कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुखाराम पिंडेल तथा तहसीलदार संदीप कुमार रैली के पश्च भाग के लिए सम्पूर्ण मार्ग में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

होगी वीडियोग्राफी, ड्रॉन से रखेंगे नजर

अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि शांति मार्च को लेकर पुलिस की ओर से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए वीडियोग्राफी भी होगी और ड्रॉन से नजर भी रखी जाएगी। साथ ही जगह जगह पुलिस जाब्ता भी तैनात किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।