दरगाह से 20 लाख के जेवरात चोरी:जयपुर शादी से अजमेर जियारत के लिए आए थे दिल्ली के जायरीन

अजमेर10 महीने पहले
डमी इमेज

अजमेर में सोमवार को बड़ी मात्रा में मिले मोबाइल को लेकर जिला पुलिस जहां अपनी पीठ थपथपा रही थी। वहीं दूसरी और दरगाह से चोर 20 लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। दिल्ली के जायरीन ने मामले में अपने प्रतिनिधि के जरिए दरगाह थाने में शिकायत दी है। दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली डिफेंस कॉलोनी निवासी मोइन कुरैशी के प्रतिनिधि सैयद मोहम्मद नतिक ने दरगाह थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके मेहमान नई दिल्ली डिफेंस कॉलोनी निवासी मोइन कुरैशी अपनी पत्नी नसीम मोइन कुरैशी के साथ दरगाह जियारत के लिए अजमेर पहुंचे थे। सोमवार को दरगाह के अंदर आस्ताने में जियारत के दौरान बैग से 20 लाख के जेवरात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। बैग में गले का हार, कान के बुंदे सहित अन्य जेवरात थे। चोर द्वारा भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया। जायरीन के प्रतिनिधि की शिकायत पर दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आस्ताने में नहीं लगे सीसीटीवी

दरगाह थाना SHO दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि मामले में परिवादी के प्रतिनिधि ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उन्होंने बताया कि बड़ी चोरी की वारदातें आस्ताने के वही हो रही है। इसका कारण वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। दरगाह कमेटी से पुलिस प्रशासन द्वारा आस्ताने के वहां कैमरे लगाने की मांग की गई लेकिन आज तक वहां कैमरे नहीं लगे हैं। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

जायरीन वापस लौटे दिल्ली

दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि जायरीन परिवार जयपुर में हुई शादी के बाद अजमेर जियारत के लिए पहुंचा था। दरगाह में जियारत के दौरान उनके बैग से आभूषण चोरी हो गए। मामले में उनके प्रतिनिधि ने शिकायत दी है। जायरीन परिवार वापस दिल्ली लौट गया है। मामले में जांच की जा रही है और दरगाह में लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं।