अजमेर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। यूपी से शादी कर आई महिला दूसरे दिन ही ससुराल से लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित प्रॉपर्टी व्यवसाई के पिता ने मामले की शिकायत रामगंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामगंज थाना पुलिस के अनुसार थाने पर सुभाषनगर निवासी पीड़ित महेंद्र कुमार जैन ने शिकायत दर्ज करवाई की उनके पुत्र मोहित जैन की उत्तर प्रदेश में रहने वाली प्रियंका गुप्ता से 13 नवंबर 2022 को काली मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई। शादी का रिश्ता उनके दोस्त महेश, राकेश, राजा के द्वारा करवाया गया। शादी संपन्न होने के बाद 14 नवंबर 2022 को वह बहू को लेकर अजमेर पहुंच गए। अजमेर में घर आने के बाद रिश्तेदारों और पड़ोसियों को घर पर बुलाया गया। हिंदू रीति रिवाज से सारी रस्में अदा की गई।
पीड़ित पिता ने बताया कि घर पर रिश्तेदारों के कम होने के बाद उनकी बहू मौका देख कर घर से मंगलसूत्र, पायजेब, कान के झुमके, हाथ के सोने की चूड़ियां, मुंह दिखाई में मिले 70 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गई। उसे घरवालों द्वारा ढूंढने की कोशिश भी की गई और मोबाइल पर संपर्क भी किया गया लेकिन वह नहीं मिली। पीड़ित का आरोप है कि उसके दोस्तों द्वारा धोखाधड़ी करके उनके बेटे की शादी करवाई गई। शादी के बाद लड़की लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी लेकर फरार हो गई। रामगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.