अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव में कूल फैक्ट्री का हिस्सा रात को अचानक ढह गया। छत का मलबा गिरने से मजदूर का बेटा दब गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन ने मलबा हटाया और शव को बाहर निकाला। बाद में शव जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार, मृतक बुलंद शहर, उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद सलीम (21) है। बडगांव में राजेश नाथ जैन की फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। परिजन ने बताया कि वे वर्षों से यहा रह रहे हैं और हादसा उस वक्त हुआ, जब आजम गैस सिलेंडर का रेग्यूलेटर बंद करने के लिए रसोई में गया और बरसात के कारण जर्जर हो चुका हिस्सा ढ़ह गया और छत का मलबा नीचे आ गिरा। इससे आजम दब गया। इस पर आदर्श नगर थाने के सबइंस्पेक्टर कन्हैया लाल शर्मा , एएसआई भूरी सिंह, एएसआई हरबान सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया। साथ ही अधिकारियों को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते सीओ साउथ सुनील सिहाग व सीआई सत्येन्द्रसिंह नेगी भी मय दल के मौके पर पहुंच गए। बाद में ग्रामीणों व पुलिस ने उसे निकाला। हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने मॉर्च्यूरी में रखवाया है। सेदरिया के सरपंच रेशम खान चीता ने बताया कि दीवार जर्जर थी और भवन जर्जर था, इसलिए ढह गया। फिलहाल पुलिस व प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
(फोटो सहयोग-मोहन ठाड़ा)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.