MDS यूनिवर्सिटी मैन एग्जाम-2023 के लिए करें अप्लाई:100 रुपए लेटफीस के साथ कल लास्ट डेट, डबल फीस से 24 जनवरी

अजमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की मुख्य परीक्षा-2023 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ कल यानि 20 जनवरी लास्ट डेट है। विश्वविद्यालय ने पहले ही वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम अपलोड कर दिया था। स्नातक भाग प्रथम एवं तृतीय तथा स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध के परीक्षा आवेदन पत्र बिना विलम्ब शुल्क के 16 जनवरी लास्ट डेट थी। परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क सहित आवेदन पत्र 24 जनवरी तक भरे जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता के अनुसार, अभ्यर्थी आवेदन पत्र ई-मित्र के माध्यम से अथवा अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप एवं मोबाइल से भर सकेंगे तथा फीस का भुगतान ई-मित्र अथवा ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे आर.पी.पी. के माध्यम से कर सकेंगे। भरे हुए आवेदन पत्र अभ्यर्थी महाविद्यालय अथवा परीक्षा केन्द्र में जमा करवा सकेंगे। इसी प्रकार विलम्ब शुल्क 100 रुपए के साथ 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क सहित आवेदन पत्र 24 जनवरी तक भरे जाएंगे।

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया आदेश
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया आदेश

जमा करवाने होंगे मूल दस्तावेज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (आरबीएसई) से उत्तीर्ण विद्यार्थी, जो नामांकन आवेदन पत्र सहित परीक्षा फॉर्म जमा करवा रहे हैं। उन्हें बोर्ड द्वारा जारी अहंकारी (क्वालीफ्लाइंग) परीक्षा की मूल अंकतालिका/डुप्लीकेट अंकतालिका जमा करानी होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अलावा अन्य बोर्ड यथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आदि से उत्तीर्ण विद्यार्थी को अपनी मूल अंकतालिका के साथ मूल माइग्रेशन प्रमाण- पत्र भी जमा कराना होगा।

अन्य सभी अभ्यर्थी जो कि मदस विवि में वर्तमान में नामांकित हैं यथा स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर आदि, उन्हें अर्हकारी (क्वालीफ्लाइंग) परीक्षा/परीक्षाओं की अंकतालिका की स्वयं प्रमाणित छाया प्रति (फोटो स्टेट) संलग्न करनी होगी। नियमित अभ्यर्थियों को उक्त दस्तावेज के साथ नामांकन आवेदन पत्र (इनरोलमेंट फॉर्म) भी संलग्न करना होगा। जबकि पूर्व छात्र (एक्स) एवं स्वयंपाठी अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज परीक्षा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक