15 साल की नाबालिग लड़की लापता:सुबह बिना बताए घर से निकली, वापस नहीं लौटी, दो जनों पर शक

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जवाजा थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
जवाजा थाना पुलिस जांच में जुटी

अजमेर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के गांव से बिना बताए घर से निकली 15 साल की लड़की वापस घर नहीं लाैटी। पिता ने जवाजा थाने में शिकायत देकर एक महिला व एक युवक पर भगा ले जाने का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नाईखुर्द शिवजी का बाडिया निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि 22 नवम्बर की सुबह 11 बजे उसकी पन्द्रह साल की नाबालिग बेटी बिना बताए घर से निकली वो देर शाम तक वापस घर नही लौटी। परिवार वालों ने आस पास के गांवो ,शहरो व रिश्तेदारो के यहां पर काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिली। उसका कद करीबन 5 फिट, रंग गोरा, आखों का रंग काला और कपडे सलवार सूट पहने है। शक है कि नैनी देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी टोगी भीम के सहयोग से छोटु सिह पुत्र रासा सिंह रावत निवासी टोगी भीम जिला राजसमन्द वाला बहला फुसलाकर ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढे़ं ये खबर भी...

आरोपी पति व मृतका-फाइल फोटो
आरोपी पति व मृतका-फाइल फोटो

इंटरकास्ट मैरिज के 26 दिन बाद पत्नी का मर्डर किया:वह कहती रही- माफ कर दो, अब ऐसा नहीं करूंगी

अजमेर में इंटरकास्ट मैरिज के 26 दिन बाद ही नव विवाहिता को पति ने 23 नवम्बर को मार डाला। वह पति के आगे गिड़गिड़ाती रही। कहती रही- माफ कर दो, अब ऐसा नहीं करूंगी। फिर भी पति का दिल नहीं पसीजा और उसने गला रेत दिया। पति की कपड़े की दुकान है। उसने लाश को बोरे में भरा और स्कूटी से ही ठिकाने लगा आया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)