अजमेर में 17 साल की किशोरी लापता:जानवरों को चराने के लिए घर से निकली, वापस नहीं लौटी, मोबाइल भी बंद

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल इमेज - Dainik Bhaskar
फाइल इमेज

अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पिता के अनुसार बेटी जानवरों को चराने के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माताजी का खेडा चावण्डिया निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी जिसकी लम्बाई साढ़े चार फिट, रंग गोरा, घाघरा लुगडी व सिर पर पीला रंग की चुन्नी ओढकर जानवर को चराने के लिये घर से निकली थी। जो कि देर रात होने तक घर नही आई। उसके मोबाईल नम्बर पर फोन किया परन्तु मोबाईल फोन बन्द आ रहा था। उसके बाद रिश्तेदारो आदि से जानकारी ली, परन्तु उसका कोई पता नहीं चला । अत: कार्रवाई की जाए। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओम प्रकाश को सौंपी है।