• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Medical Department Started Preparations, Target Of 1 Lakh; So Far, More Than 29 Lakhs Have Been Vaccinated, 12 Lakhs Have Been Given Both Doses.

अजमेर में कल मेगा वैक्सीनेशन:चिकित्सा विभाग ने शुरू की तैयारियां, 1 लाख का टारगेट; अब तक 29 लाख से ज्यादा का वैक्सीनेशन

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अजमेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसेज ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एक दिन में एक लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है। अब तक जिले में 29 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और करीब 12 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी ने बताया कि इस दिन प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोरोना का टीका लगना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। इस दिन एक लाख से अधिक कोरोना के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण तरीका है।

अब तक किया गया वैक्सीनेशन

चिकित्सा विभाग के मुताबिक, अब तक 29,64,608 कुल डोज लगी, जिसमें पहली डोज 17,73,438 को लगी। दोनों डोज 11,91,170 को लगी। अजमेर जिले में 14 लाख 97 हजार 595 पुरुषों व 14 लाख 66 हजार 729 महिलाओं को इन डोज का फायदा मिला। इसमें 23 लाख 72 हजार 151 को कोविशील्ड तथा 5 लाख 92 हजार 457 को कोवैक्सीन की डोज लगी।

कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लोगों से कोरोना का टीका लगाने की अपील की है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की अपनी की है। साथ ही कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल कोरोना के प्रकोप से बचा सकता है।

इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को टीका अवश्य लगाना चाहिए।