16 साल की नाबालिग किशोरी लापता:आधी रात के बाद घर से हुई गुम, तलाश करने पर भी नहीं मिली

अजमेर12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
रामगंज थाना पुलिस जांच में जुटी - Dainik Bhaskar
रामगंज थाना पुलिस जांच में जुटी

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के एक घर से रात दो बजे के बाद एक नाबालिग किशोरी लापता हो गई। घरवालों को पता चला तो काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहाड़गंज निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी रात 2 बजे के बाद घर से गायब है। पड़ोस व रिश्‍तेदारी में पता किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसकी लम्‍बाई 5 फीट व रंग सांवला है। उसने काले रंग का शोर्ट कुर्ता व काले रंग का पजामा पहना हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रशिक्षु उपनिरीक्षक महादेव को सौंपी है।

बिना बताए घर से निकला, वापस नहीं लौटा

राजियावास-जवाजा निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका साढे़ सतरह साल का बेटा दोपहर को बिना बताए घर से निकला, वो देर रात तक वापस घर नहीं आया। इसके बाद उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। उसका कद 5 फीट, रंग गोरा, शरीर दुबला पतला है और जिंस टीशर्ट पहने हुए है। जवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढे़ं ये खबर भी...

अजमेर में भीषण हादसा, कार सवार दो युवकों की मौत:3 गंभीर रूप से घायल; लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया

अजमेर के नेशनल हाईवे 48 बांदनवाड़ा पुलिया पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक्सीडेंट में कार सवार दो युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। 3 घायलों को भिनाय पुलिस ने राहगीरों की मदद से बांदनवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जहां, उनका उपचार किया जा रहा है। भिनाय पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक