CBSE की फेक वेबसाइट क्रिएट:एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मांग रहे शुल्क, मोस्ट अर्जेंट पब्लिक नोटिस वेबसाइट पर जारी

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
CBSE - Dainik Bhaskar
CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फेक वेबसाइट बनाकर 2023 की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए शुल्क मांगने का मामला प्रकाश में आया है। सीबीएसई ने इस संबंध में मोस्ट अर्जेंट पब्लिक नोटिस वेबसाइट पर जारी किया है।

नोटिस में जानकारी दी गई है कि http://cbsegovt.com एड्रेस से यह फेक वेबसाइट क्रिएट की गई है। इस पर परीक्षार्थियों, स्कूल और पैरंट्स से सीबीएसई की कक्षा 10 वीं और 12वीं के 2023 की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राशि मांगी जा रही है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि वेबसाइट फेक है। सीबीएसई की तरफ से कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेती है। विद्यार्थियों और पेरेंट्स से आग्रह किया गया है कि परीक्षा संबंधी और अन्य जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर ही जानकारी प्राप्त करें।

अभी नहीं हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड

सीबीएसई की एक स्कूल के संचालक एम.ए. राजू ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड स्कूल स्तर पर होता है। इसके लिए सीबीएसई की ओर से सूचना दी जाती है और उसके बाद स्कूल प्रशासन डाउनलोड करता है और स्टूडेन्ट्स को वितरण करता है। इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाती। एग्जाम के एडमिट कार्ड जनवरी मंथ के लास्ट दिनों या फरवरी के पहले दूसरे वीक में डाउनलोड होंगे, अभी कुछ भी नहीं है। किसी भी स्टूडेन्ट्स को भ्रमित नहीं होना चाहिए। फेक वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रहे हैं।

मोस्ट अर्जेंट पब्लिक नोटिस वेबसाइट पर जारी
मोस्ट अर्जेंट पब्लिक नोटिस वेबसाइट पर जारी