मदार-रेवाडी-मदार एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। ट्रेन को हरी झंडी सांसद भागीरथ चौधरी ने दिखाई। इससे अजमेर व आस पास के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी पैसेंजर के मदार तक विस्तार को सांसद भागीरथ चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस दौरान विधायक अजमेर(उत्तर)वासुदेव देवनानी, विधायक अजमेर (दक्षिण) अनिता भदेल, उप महापौर नगर निगम अजमेर नीरज जैन व मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित रेलवे के अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गाड़ी संख्या 19617 मदार –रेवाड़ी एक्स्प्रेस, मदार से प्रतिदिन 17.05 बजे रवाना होकर किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनोल होते हुये 23.50 पर रेवाडी जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी –मदार एक्स्प्रेस रेवाड़ी से प्रतिदिन 09.10 बजे रवाना होकर 16.35 बजे मदार पहुँचेगी। इस यात्री गाडी के प्रारम्भ होने से अजमेर एवं आसपास के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.