पीटने के लिए डंडे लेकर आए अतिक्रमण करने वाले:नगर निगम ने आनासागर झील के नो-कंस्ट्रक्शन जोन में तोड़ा अवैध निर्माण

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • अफसर बोले-जारी रहेगी कार्रवाई, पन्द्रह अवैध निर्माण चिह्नित

आनासागर झील के नो-कंस्ट्रक्शन जोन में अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम दस्ते ने पुलिस मौजूदगी में कार्रवाई की। इस दौरान दल को पीटने के लिए अतिक्रमी डंडे लेकर आए। उन्होनें पीटने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान दल ने यहां से अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की। निगम के अनुसार यह कार्रवाई जारी रहेगी।

नगर निगम जेसीबी ने ध्वस्त किया अतिक्रमण।
नगर निगम जेसीबी ने ध्वस्त किया अतिक्रमण।

नगर निगम का दस्ता पुलिस जाब्ते के साथ आनासागर झील किनारे पहुंचा। वहां जेसीबी व कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ अतिक्रमी डंडे लेकर दल के पीछे पड़ गए। उनका कहना रहा कि न तो उनको कोई नोटिस दिया गया और न कोई सूचना। अचानक दल कार्रवाई के लिए आ गया। वे अपने सामान खुद हटा लेंगे। दल ने सख्ती दिखाते हुए इसे नो-कंस्ट्रेक्शन जोन बताया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अधिशाषी अभियंता नाहरसिंह ने बताया कि करीब पन्द्रह जगह अवैध निर्माण चिह्नित किए गए और चार जगह तोड़ दिए गए। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

अतिक्रमियों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा।
अतिक्रमियों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा।

अतिक्रमण व अवैध निर्माण की भरमार

आनासागर झील के नो-कंस्ट्रक्शन जोन में अवैध निर्माण व अतिक्रमण की भरमार है। यहां होटल, रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस, कपड़े के शो रूम तक चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है। लेकिन प्रशासन की ओर से सख्ती से और नियमित रूप से कार्रवाई नहीं की जाती। यही कारण है कि ये अवैध निर्माण व अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है।

पुलिस व अफसरों से उलझते अतिक्रमी।
पुलिस व अफसरों से उलझते अतिक्रमी।