साल 1992, अप्रैल-मई का महीना। अजमेर के एक नामी गर्ल्स कॉलेज की हाई प्रोफाइल स्टूडेंट्स की न्यूड तस्वीरें अचानक से शहर में सर्कुलेट होनी शुरू हुईं। इसके बाद एक-दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा छात्राओं की तस्वीरें वायरल हो गईं। राजस्थान में ब्लैकमेलिंग का ऐसा सेक्स स्कैंडल हुआ था, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। इस ट्रैप की शिकार लड़कियां भी मामूली नहीं, रसूखदार घरों से थीं।
अपराधियों की भी बड़ी सियासी पहुंच थी। फिर भी स्कैंडल के 10 दोषियों को कानून ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हालांकि, फाइनल जजमेंट अभी भी बाकी है। पुलिस की एक कमी ने इस केस को अंजाम तक पहुंचाने की राह लंबी कर दी है। आज भी इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पर कोर्ट में बहस जारी है।
इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए देश के सबसे चर्चित और बड़े सेक्स स्कैंडल की इनसाइड स्टोरी...।
सहयोग- सुनील जैन
ग्राफिक्स: तरुण शर्मा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.