निगम में मानचित्र स्वीकृति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू:ऑफलाइन पर लगी रोक, 6 और सेवाओं के 1 अप्रैल से होंगे ऑनलाइन आवेदन

अजमेर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल इमेज। - Dainik Bhaskar
फाइल इमेज।

अजमेर नगर निगम में मानचित्र स्वीकृति के आवेदन ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है और ऑफलाइन आवेदन पर रोक लगा दी है। शेष 6 सेवाओं को 1 अप्रैल से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। निगम ने पिछले दिनों तय किया था कि मानचित्र स्वीकृति सहित कुल 7 सेवाओं को 1 अप्रैल से ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

लेकिन गत बुधवार को आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित रिव्यू बैठक में तय हुआ कि मानचित्र स्वीकृति के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएं। ताकि ऑनलाइन आवेदन के दौरान यदि कोई समस्या आ रही है तो उसे 1 अप्रैल से पहले ही दुरुस्त कर लिया जाए। इस संबंध में नगर निगम जल्द ही आर्किटेक्ट को बुलाकर उनकी ट्रेनिंग कराएगा।

यह फायदे होंगे

मानचित्र स्वीकृति के आवेदन ऑनलाइन करने का लाभ यह होगा कि आवेदक को उसकी फाइल की लोकेशन पता करने के लिए बार-बार नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आवेदक को घर बैठे पता चल जाएगा कि उसकी फाइल किस अधिकारी के पास है। आवेदन का निस्तारण समयबद्ध तरीके से होगा। आवेदन ऑनलाइन होने से अब फाइल खोलने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

6 और सेवाएं होगी ऑनलाइन

आगामी 1 अप्रैल से नाम हस्तांतरण, ट्रेड लाइसेंस, मोबाइल टावर एवं ओएफसी, फायर एनओसी, चाइनीज लाइसेंस व सीवर कनेक्शन के आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे और बनने के बाद ऑनलाइन ही प्राप्त किए जा सकेंगे।