अजमेर में सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो-फोटो देखने और अपलोड करने वाले 3 इंटरनेट यूजर्स पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों के नाम-पते की तस्दीक कर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग ब्यूरो (एनसीआरबी) की सूचना के बाद एसपी चूनाराम के आदेशों पर सिविल लाइंस थाने में 2 और दरगाह थाने में 1 प्रकरण दर्ज किया है। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग ब्यूरो (एनसीआरबी) की सूचना पर सिविल लाइंस और दरगाह थाने ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो-फोटो देखने और अपलोड करने के मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 2 मामले सिविल लाइंस थाने और एक मामला दरगाह थाना में दर्ज कर आरोपियों की जानकारी जुटानी शुरु कर दी गई है। पुलिस काे आरोपियों के मोबाइल नंबर और चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े सबूत उपलब्ध कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि मोबाइल सिम नंबर के आधार पर दाे इंटरनेट यूजर्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आरोपियों ने पोर्न साइट देखने के बाद चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो और फोटो अपलोड कर अपने जानकारों काे आदान-प्रदान किए। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67बी और 13 पोकसो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। इधर, दरगाह थानाप्रभारी अमरसिंह ने बताया कि एक इंटरनेट यूजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके नाम व पते की तस्दीक की जा रही है। मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.