पुष्कर से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड:रिसोर्ट से चला रहे थे कॉल सेन्टर, एक युवती सहित 18 युवक गिरफ्तार; 17 लेपटॉप, 19 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त

अजमेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इन 10 को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
इन 10 को किया गिरफ्तार।

अजमेर जिले के पुष्कर में पुलिस की टीमों ने अलग अलग दो होटल व रिसॉर्ट में दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। पता चला है कि यहीं बैठकर आरोपी विदेशी लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देते थे। एक जगह अमेजन प्रतिनिधि बनकर अमेरिका तो दूसरी जगह इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आस्ट्रेलिया में वारदात करते थे। आरोपियों में संचालक सहित 17 युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 17 लेपटॉप, 19 मोबाइल, 12 हैडफोन, मॉडम, राउटर व अन्य उपकरण जब्त किए। आरोपी मुंबई, अजमेर, दिल्ली, कोटा, गाजियाबाद व नागौर के हैं। यह कार्रवाई अजमेर ग्रामीण के सहायक पुलिस अधीक्षक IPS सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में की गई।

यहा मारा पुलिस ने छापा।
यहा मारा पुलिस ने छापा।

अजमेर SP जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि नेचर रिटरीट रिसोर्ट से झिलमिल कॉलोनी, ग्रीन वे मॉडल स्कूल दिल्ली निवासी यश खन्ना, लोधी कॉलोनी दिल्ली निवासी फ्रेंडी क्रिश्चयन, छतरपुर विस्तार न्यू दिल्ली निवासी रवि कुमार मल्हार, दक्षिणपुरी अम्बेडकर नगर नई दिल्ली निवासी अभिषेक मीणा, श्रीनाथपुुरम कोटा निवासी तुषार बारोदिया बरोदिया, वन्दना इनक्लेब खोडा कॉलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी कृष शुक्ला, संगम विहार न्यू दिल्ली निवासी स्वाति सिलश्वाल, उधोक नगर कोटा निवासी विकास सामरिया, खाती टिब्बा मकराना जिला नागौर निवासी विकास राजपुरोहित तथा संचालक हॉज खास नई दिल्ली निवासी राहूल जुल्ल्हा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमेजन कंपनी के प्रतिनिधि बनकर अमेरिका के लोगों के साथ ठगी की वारदात अंजाम देते थे। पिछले चार माह से पुष्कर में ये सेन्टर चला रहे थे।

इन 8 को किया गिरफ्तार।
इन 8 को किया गिरफ्तार।

इसी प्रकार रॉक्स एण्ड वुड रिसोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आस्ट्रेलियन नागरिकों से ठगी करने वाले बिहार निवासी सेन्टर संचालक राहुल राज सहित 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें शीष महल आरएनपी पार्क बाहिन्दर इस्ट महाराष्ट निवासी लक्ष्मण राउत, आनन्द गुजरात निवासी दर्शन दवे, त्रिवेणी सोसायटी मीरा रोड़ मुंबई निवासी रोहन यादव, मीरा रोड इस्ट बालाजी होटल के पास मुंबई निवासी बाबर शेख, गोकुल धाम, रोगन तड़का होटल के पास, मुबई निवासी कमल राठौड, प्रगित नगर कोटड़ा अजमेर निवासी राहुल राज, लोहाखान अजमेर निवासी विनीत उर्फ विक्की, जवाहर नगर निवासी तेजदीप को गिरफ्तार किया।

(इनपुट सहयोग-भीकम शर्मा)

खबरें और भी हैं...