कार में ऑयल निकलने का झांसा देकर अज्ञात दो युवकों ने चोरी की वारदात अंजाम दी। चोर युवक कार में रखा पर्स ले गया, जिसमें ढाई लाख रुपए नकद, मोबाइल व जरूरी कागजात थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चन्द्रवरदायी नगर निवासी हेमलता शर्मा ने क्लॉक टावर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने घर चन्द्रवरदायी से अपने ऑफिस शर्मा ट्रेवल्स, महावीर सर्किल अपनी कार से जा रही थी। हजारी बाग से निकलते समय एक लड़के ने गाड़ी को रोकने का संकेत दिया। अचानक गाड़ी के बोनट पर हाथ मारकर निकल गया।
आगे जाकर दूसरे लडके ने गाडी से ऑयल निकलने की बात कहकर गाड़ी आगे साईड में रुकवाई। इसके बाद बोनट खुलवाया। हेमलता और उसके पति गाड़ी के बाहर निकले। गाड़ी का ऑयल चेक करने लगे। तभी अचानक एक लड़का पीछे से आया और गाड़ी के पीछे का गेट खोलकर पर्स ले गया। इसका पता हमें बाद में ऑफिस पहुंचकर चला। पर्स में 2 लाख 40 हजार रुपए व कुछ खुले पैसे जो बिना गिने रखे हुए थे।
ये सामान हुआ चोरी
एक मोबाइल, बैंक के एटीएम, वोटर आईडी, पेन कार्ड व आधार कार्ड, जन आधार कार्ड के साथ उसके व उसके परिवार के अन्य दस्तावेज थे। ऑफिस के जरूरी कागज व ऑफिस की चाबी भी थी। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई दयानंद शर्मा को सौंपी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.