टीचर से 1 लाख की ऑनलाइन ठगी:क्रेडिट कार्ड से बीमा हटाने के लिए पूछा OTP, 3 बार में किए विड्रोल

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भिनाय पुलिस जांच में जुटी।
  • पीड़ित ने भिनाय थाने में दर्ज कराया मामला

अजमेर में एक युवक के साथ एक लाख दस हजार की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने क्रेडिट कार्ड से बीमा हटाने का झांसा देकर ओटीपी पूछे और तीन बार में यह राशि विड्रोल कर ली। पीड़ित टीचर है। भिनाय थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आचार्य मोहल्ला भिनाय-अजमेर निवासी सत्यनारायण शर्मा पुत्र गणपत लाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि 8 नवम्बर की शाम को 4.10 बजे फोन आया और कॉलर ने अपने आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया क्रेडिट कार्ड का कस्टम केयर से बताया। उसने कहा कि बैंक से जो क्रेडिट कार्ड ले रखा है, उस पर गलती से हमारी तरफ से साढे़ तीन हजार रूपए का बीमा हो गया है। इस बीमा को बंद करवाना चाहते है तो इसके लिए हामी भर दी। इसके बाद उसने कहा कि आप के मोबाइल नंबर पर हमारी तरफ से एक ओ.टी.पी. आएगा, वो बता दो।

इसके बाद उसे कितनी ही बार ओटीपी बताया। उसके बाद फोन पर मेसेज आया तो जानकारी हुई कि मेरे स्टेट बैंक आफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से 99,500 रुपए पहली बार, उसके बाद 10,146 रुपए व तीसरी बार 1100 रूपए निकले। ऐसे कर कुल 1 लाख 10 हजार 746 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। इसके बाद फोन लगाया तो फोन बंद आया। इस पर साईबर क्राईम में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद खाते में 9 नवम्बर को 1100 रूपए वापस आ गए। इसके बाद 10 नवम्बर को शाम करीबन 6 बजे 2 अलग-अलग नंबर से फोन आए और कहा कि जो रूपए कटे है, वह वापस आपके खाते में डाल रहे हैं। मोबाइल पर आए ओटीपी बता दें, लेकिन यह भी धोखधड़ी लगी और फोन काट दिया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई सत्‍यनारायण को सौंपी है।

अजमेर में ये भी हुई वारदात....

चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

बिजनेसमैन के बेटे का लाखों से भरा बैग उड़ाया

अजमेर के ब्यावर में दस दिन पहले बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के बेटे का लाखों रुपए भरा बैग चोरी कर लिया। उससे पहले बदमाशों ने उसका पीछा किया और पूरी प्लानिंग से पेट्रोल पंप से पैसे लेकर फरार हो गए। पीड़ित कृषि व्यापारी श्याम बिहारी का पुत्र माधव जब दुकान पहुंचा तो उसको पैसे नहीं होने का पता लगा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)