रोडवेज बस स्टैंड से महिला की चेन चोरी:राखी पर आई थी पीहर, केकड़ी जाते समय हुई वारदात, सिविल लाइन थाने में FIR

अजमेर7 महीने पहले
फाइल फोटो

अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर राखी की भीड़भाड़ के बीच चोर गिरोह ने कईं वारदात अंजाम दी। सक्रिय चोर गिरोह ने केकड़ी जा रही एक महिला की चेन भी चोरी कर ली। महिला ने पता चलने के बाद अब सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खिडकी गेट के पास केकडी निवासी मन्जु दाधिच पत्नी चन्द्र प्रकाश दाधिच (58) ने वह केकड़ी से अजमेर अपने पीहर आजाद नगर कोटडा में भाई राजेन्द्र कुमार शर्मा के पास राखी का त्यौहार मनाने आई थी। राखी का त्यौहार मना कर वापिस अजमेर से केकडी जाने वाली रोडवेज बस में करीब 3.30 बजे दिन में टिकिट विन्डो से टिकिट लेकर बैठ गई। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में पहनी हुई सोने की चैन निकाल ली, जिसका वजन करीब डेढ़ तोला था। इसके बाद बस रवाना हुई तो पता चला। केकड़ी पहुंच कर केकडी थाने में भी रिपोर्ट दी, परन्तु उन्होंने कहा कि अजमेर से बस में बैठे तो अजमेर में दर्ज कराएं। इस पर अजमेर के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राम सिंह को सौपी है।

पढे़ं ये खबर भी...

तीन महिलाओं के गले से तोड़ी सोने की चेन:रोडवेज बस स्टैंड पर सक्रिय चोर गिरोह, भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर वारदात