तेलंगाना हाउस-अल्पसंख्यक छात्रावास के जमीन आवंटन का विरोध:लोगों ने कहा- निरस्त हो आवंटन, कलेक्टर ने दूसरी जगह के प्रस्ताव का दिया आश्वासन

अजमेर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग। - Dainik Bhaskar
कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग।

कोटड़ा में तेलंगाना हाउस-अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन को लेकर क्षेत्रवासियों ने एक बार विरोध किया। लोगों ने जमीन आवंटन निरस्त करने की मांग दोहराई। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में पुख्ता कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि अन्यंत्र जगह के लिए प्रस्ताव आया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्रावासी जितेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर, पत्रकार कॉलोनी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, प्रगति नगर, आजाद नगर सहित आस पास की कई कॉलोनियों के लोगों में इस निर्णय को लेकर रोष है। इस आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। यह आवासीय कॉलोनी है और यहां पर इसका निर्माण उचित नहीं है। जमीन आवंटन निरस्त करने की मांग की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर ने आश्वसन दिया है कि अन्यत्र जगह आवंटन को लेकर प्रस्ताव मिला है और प्रशासन ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

रैली के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट।
रैली के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट।

गौरतलब है कि अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने तेलंगाना हाउस के लिए कोटड़ा आवासीय योजना में 5021 वर्गमीटर जमीन पानी की टंकी पीएचडी व एवीवीएनएल कार्यालय से होते हुए विवेकानंद स्मारक के पास आवंटित की है। यह जगह पत्रकार कॉलोनी के सामने डिवाइडर के दूसरे ओर खाली पड़ी जमीन का हिस्सा है। इस आवंटन काे लेकर एडीए प्रशासन ने गुपचुप तरीके से तेलंगाना हाउस काे पट्टा जारी करने के साथ रजिस्टर्ड तक करवा दिया।

भवन मानचित्र समिति की ओर से स्वीकृति का अनुमोदन कर डिमांड नोट जारी किया गया ताे इसका खुलासा हुआ। अभी तक यही तय था कि इस आवंटन काे यहां से निरस्त कर दिया गया है। मामले काे खुलासा हाेने के बाद आवंटन काे लेकर विरोध भी शुरू हाे गया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन किए। कलेक्टर, एडीए को ज्ञापन सौंपे गए।

कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध जताते लोग।
कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध जताते लोग।

यह है पूरा मामला

तेलंगाना के मुख्य सचिव की ओर से 17 मार्च 2018 काे राजस्थान सरकार के नाम खत भेजा गया था। कोटड़ा में 8 मार्च 2018 काे जमीन चिह्नित की गई। नगरीय विकास विभाग जयपुर ने 3 अप्रैल 2018 काे भूमि आवंटन का प्रस्ताव का आदेश जारी किया। जिसके तहत 30 अप्रैल 2018 काे हुई 12 वीं बोर्ड बैठक में इसका अनुमोदन करके सरकार काे भेजा गया। राज्य सरकार ने 8 मई 2018 काे इसकी स्वीकृति जारी की। एडीए ने 2 करोड़ 40 लाख 35 हजार 432 रुपए का मांग पत्र जारी किया गया। जिसे 11 जून 2018 काे जमा करवाया गया।

एडीए ने 14 जून 2018 काे भूमि आवंटन आदेश व लीज डीड जारी करके कब्जा सौंप दिया। तेलंगाना हाउस के निर्माण के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 22 दिसंबर 2020 व 9 सितंबर 2021 काे ई मेल से अपूर्ण आवेदन दिया, जिसे 9 जनवरी 2023 काे संशोधित करके मानचित्र प्रस्तुत किया। बिल्डिंग प्लान की 12 जनवरी काे हुई बैठक में भवन मानचित्र स्वीकृत करके 7 लाख 96 हजार 156 रुपए का मांग पत्र जारी किया गया।

क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन, धरने व ज्ञापन देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड भी लिखे।
क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन, धरने व ज्ञापन देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड भी लिखे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पोस्टकार्ड:क्षेत्रवासियों ने कहा- तेलंगाना हाउस-अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन निरस्त हो