जीआरपी कांस्टेबल भर्ती-2021:फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट​​​​​​​ CRPF-1 ग्राउंड में 28 अक्टूबर को, एडमिट कार्ड करें अपलोड

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सीआरपीएफ ग्रुप प्रथम ग्राउन्ड गुलाबबाड़ी रोड़ में 28 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से आयोजित होगी। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके प्रवेश पत्र रिकू्रटमेंट 2 राजस्थान अथवा पुलिस राजस्थान वैबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते है। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र फोटो पहचान पत्र चार फोटो तथा समस्त मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटो प्रतियां साथ लानी होगी। राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।

11-वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद कांस्टेबल भर्ती 2021

आरएसी के डिप्टी कमांडेंट राजकमल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में 11-वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा बियानी कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड मैनेजमेंट, भरतिया भैरू मंदिर के पीछे जोबनेर रोड़ कालवाड़ा जयपुर में 28 से 30 अक्टूबर को प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से आयोजित होगी। इनके प्रवेश पत्र रिकू्रटमेंट 2 राजस्थान अथवा पुलिस राजस्थान वैबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते है। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र फोटो पहचान पत्र चार फोटो तथा समस्त मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटो प्रतियां साथ लानी होगी। राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फीटनेस प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।

हाडी रानी बटालियन कांस्टेबल भर्ती-2021
हाडी रानी बटालियन के कमांडेट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में हाडी रानी बटालियन के लिए उतीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा बियानी कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड मैनेजमेंट, भरतिया भैरू मंदिर जोबनेर रोड़ कालवाड़ा जयपुर में 29 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से आयोजित होगी। इसके प्रवेश पत्र रिक्रूटमेंट 2 राजस्थान वैबसाइट् से डाउनलोड किए जा सकते है। अभ्यर्थी को समस्त मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटो प्रतियां साथ लानी होगी। राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फीटनेस प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।