बस 5 मिनट... और आपकी लग्जरी कार गायब। लेटेस्ट फीचर के बावजूद ये चोर हुंडई की SUV सेगमेंट की गाड़ियों का लॉक पलक झपकते ही तोड़ देते हैं। इन चोरों के निशाने पर क्रेटा गाड़ी सबसे ज्यादा होती हैं। इनके पास से 2 करोड़ की 9 क्रेटा, एक i10 और एक i 20 कार मिली है। चोरी की गई क्रेटा कार को ये दो से ढाई लाख रुपए में नशीला पदार्थों का तस्करी करने वालों को बेच देते हैं। गाड़ी चुराने का तरीका चौंकाने वाला है। 10वीं पास ये चोर टेक्नोलॉजी के ऐसे जानकार हैं कि आपके होश उड़ जाएंगे।
4 वाहन चोर गिरफ्तार
अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़े 4 वाहन चोरों ने पूछताछ में ऐसी जानकारी दी, जिससे एक बार को पुलिस भी घूम गई। डिटेल में जानकारी ली गई तो पूरा खेल सामने आया। एक चाइनीज डिवाइस की मदद से करोड़ों की गाड़ियों को मिनटों में उड़ाने का डेमो चोरों ने कैमरे पर दिया। इनके पास से कुल 11 कारें बरामद हुई हैं।
फोर व्हीलर चोरी की बढ़ीं घटनाएं
गुरुवार दोपहर 12 बजे अजमेर रेंज IG रूपेंद्र सिंह आदर्श नगर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया- अजमेर जिले में आदर्श नगर, अलवर गेट, केकड़ी, ब्यावर, विजयनगर, किशनगढ़ सहित अन्य जिलों में लग्जरी वाहनों की चोरी की वारदातें हो रही थीं। खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। वारदात के आधार पर अपराधियों का डेटाबेस तैयार किया गया। सभी से पूछताछ की गई। टीम द्वारा अलग-अलग जगह हुई वारदातों के घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहनों का रूट पता किया गया। जगह-जगह मुखबिर लगाए गए।
राजस्थान के अलावा दिल्ली-हरियाणा तक नेटवर्क
आईजी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के सदस्यों को घटना के संबंध में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। स्पेशल टीम ने लग्जरी गाड़ियों की चोरियां करने वाले सरगना सवाई माधोपुर निवासी, कुंजीलाल गुर्जर (34) पुत्र रामधन, जिला दौसा निवासी विनोद कुमार मीणा (32) पुत्र रामस्वरूप सहित जोधपुर निवासी विमल कुमार (24) पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ के बाद मादक पदार्थों के तस्करों के सरगना जिला जोधपुर, निवासी रामनिवास विश्नोई (32) पुत्र मोहनराम को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि 100 से ज्यादा वारदातों को इन्होंने कबूला है।
तस्करों को बेचते थे गाड़ी
तस्करों के सरगना रामनिवास विश्नोई से पूछताछ में सामने आया कि उसे तीनों आरोपियों ने 2 से 2.5 लाख रुपए में गाड़ियां बेचीं हैं। विश्नोई से 9 क्रेटा कार, एक i10 और एक i 20 गाड़ी जब्त की गई है। रामनिवास क्रेटा गाड़ियों को मुनाफा कमाने के लिए अजमेर स्थित एक फॉर्म हाउस किराए पर लेकर छुपाकर रखता था। फिर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को बेच देता था। चोरी के तीन आरोपियों से वारदात में उपयोग में लेने वाले हाईटेक एक्सटूल फास्टट्रैक डिवाइस, सेंसर चिप, मास्टर चाबी, पेचकस बरामद किया गया है।
पहले रेकी, फिर वारदात
अजमेर एसपी चुनाराम जाट के अनुसार, गाड़ियों की डिमांड होते ही मुख्य आरोपी कुंजीलाल अपने साथियों के साथ गाड़ी चोरी करने की फिराक जुट जाता है। रात में शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमते हैं। जहां भी हुंडई कंपनी की क्रेटा, i10, i20 जैसी गाड़ियां देखीं उसे उड़ाने की जुगाड़ में लग जाते थे। मौका मिलते ही कुंजीलाल का साथी विनोद मीणा गाड़ी के साइड में पीछे की तरफ का कांच तोड़कर एक हाथ अंदर डालकर गेट खोल देता था। फिर मास्टर चाबी से गाड़ी को केवल ऑन कर बाहर आ जाता। फिर कुंजीलाल दिल्ली से लाई हुई एक्सटूल फास्टट्रैक डिवाइस को लेकर गाड़ी के अंदर जाता। गाड़ी के सिस्टम को हैक कर कोड हासिल कर गाड़ी को स्टार्ट कर देता। फिर चोरी कर ले जाते। बाद में शहर से बाहर जाकर गाड़ी के नंबर प्लेट बदल देते थे।
यूट्यूब से गाड़ियों का लॉक तोड़ना सीखा पुलिस की मानें तो आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि लग्जरी गाड़ियों के लॉक तोड़ने का सिस्टम यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा। चोर गिरोह लाखों की कीमत के हाईटेक डिवाइस की मदद से लग्जरी गाड़ियों का सिक्योरिटी सिस्टम हैक कर लग्जरी गाड़ी को मात्र 5 मिनट में चोरी कर लेते हैं।
पूर्व में कई मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, आरोपी कुंजीलाल के विरुद्ध पूर्व में कुल 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। इसके साथ ही विनोद कुमार मीणा के विरुद्ध 27 प्रकरण दर्ज हैं। सभी आरोपी जयपुर, जोधपुर, दौसा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर सहित अन्य जिलों में कई वारदातों में वांछित हैं।
की-लेस कारें आने के बाद बदला तरीका
पहले (2017 से पहले) साधारण चाबी से चलने वाली कारें आती थीं। बाद में चीजें अपडेट हुईं और कारें की-लेस आने लगीं। इनमें इमोबिलाइजर (वाहन को चोरी होने से रोकने वाला फीचर) लगा होता है। गाड़ी स्टार्ट करने के लिए जैसे ही हम चाबी लगाते हैं, इमोबिलाइजर को मैसेज जाता है। चाबी असली होने की स्थिति में गाड़ी स्टार्ट हो जाती है। चाबी नकली हुई तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। इस डिवाइस के आते ही चोरों ने नया तरीका ढूंढ लिया है। अब चोर विंडो तोड़कर हैकिंग डिवाइज की मदद से गाड़ी चुरा लेते हैं। अजमेर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी जो वारदातें हुई हैं, इसी तर्ज पर हुई है।
15 से 20 फीसदी बढ़े मामले
SUV सेगमेंट की गाड़ियां इंश्योरेंस कंपनियों के लिए मुसीबत बन गई हैं। चोरों को सबसे ज्यादा पसंद इसी सेगमेंट की कारें आ रही हैं। इसलिए इस सेगमेंट की कारें सबसे ज्यादा चोरी हो रही हैं।
इंश्योरेंस कंपनियों की मानें तो इसमें हुंडई की क्रेटा टॉप पर है। इसके बाद मारुति की विटारा ब्रेजा, टोयोटा की फॉर्च्यूनर जैसी SUV की चोरी खूब हो रही है।
इसी फाइनेंशियल ईयर में ऐसी गाड़ियों की चोरी के मामले 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं। कंपनियों के अनुसार, पिछले सालों की तुलना में साल 2019 में 10 हजार ज्यादा SUV गाड़ियों की चोरी हुई है।
एक हजार करोड़ रुपए तक क्लेम
इंश्योरेंस कंपनियों से जुड़े जानकार बताते हैं कि हर साल करीब 35 हजार करोड़ रुपए के क्लेम फाइल किए जाते हैं। इनमें से एक हजार करोड़ रुपए के क्लेम केवल चोरी हुई गाड़ियों के लिए होते हैं।
ये भी पढ़ें
प्रॉपर्टी कारोबारी ने किया फोन- मुझ पर सरिये-हथौड़े से हमला:छोटा भाई पहुंचा तो सड़क पर लहूलुहान पड़े थे; SMS में मौत
जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी पर तीन कारों में आए बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से इतना मारा कि वह अधमरा हो गया। उपचार के दौरान गुरुवार सुबह बिजनेसमैन की मौत हो गई है। शव एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.