REEL बनाना युवक को पड़ा भारी:पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस किया बरामद

अजमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

अजमेर में एक युवक को देशी कट्टे से REELS बनाना भारी पड़ गया। जिला पुलिस की स्पेशल टीम और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

डिप्टी छवी शर्मा ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आम की नाड़ी प्रताप नगर लोहाखान निवासी सैयद अफजल अली ( 31 ) पुत्र सैयद सुबराती को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी है।

देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस आरोपी से किया बरामद।
देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस आरोपी से किया बरामद।

REELS बनाना पड़ा भारी

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार आरोपी सैयद अफजल लोहागल स्थित पहाड़ियों पर REELS बनाने के लिए गया था। जहां पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने यह देशी कट्टा 3 साल पहले 700 रुपए में खरीदा था। हालांकि इस संबंध में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

( फोटो-मोहन ठाड़ा )