भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रामगंज थाने में कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी एएसआई बाबूलाल ने एक मुकदमे में राहत देने की एवज में यह रिश्वत ली।
एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक महिपाल सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को परिवादी ऋषभ सिंह ने शिकायत देकर बताया कि थाने के एएसआई बाबूलाल विश्नोई रामगंज थाने में दर्ज मकान कागजात धोखाधड़ी के मामले में राहत देने के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की।
इस पर ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया। पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपए की रिश्वत दी और एएसआई को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा। मामले की जांच खुद एएसआई के पास ही थी और खुद के लिए ही इतनी मोटी रकम की मांग की। अब तक की जांच में किसी भी अन्य अधिकारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है।
परिवादी के खिलाफ रामगंज थाने में मकान के कागजात से धोखाधडी करने का मामला दर्ज है। जांच अधिकारी एएसआई बाबूलाल विश्नोई ने मामले में परिवादी को राहत देने के लिए एफआर लगाने व बेल भरने की एवज में रिश्वत की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.