811वें उर्स में बॉलीवुड की चादर हुई पेश:फिल्म इंडस्ट्री की कामयाबी व देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे इसके लिए मांगी दुआ

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ख्वाजा साहब के उर्स में बॉलीवुड की चादर हुई पेश, फिल्म इंडस्ट्री की तरक्की के लिए मांगी दुआ। - Dainik Bhaskar
ख्वाजा साहब के उर्स में बॉलीवुड की चादर हुई पेश, फिल्म इंडस्ट्री की तरक्की के लिए मांगी दुआ।

अजमेर विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स की सोमवार रात से विधिवत शुरुआत हो गई है। उर्स की शुरुआत होते ही चादरों का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को बॉलीवुड की ओर से दरगाह में चादर व अकीदत के फूल पेश किए गए। फिल्म अभिनेत्री सोनिया शर्मा के द्वारा चादर पेश कर बॉलीवुड की कामयाबी और देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे इसे लेकर के दुआ मांगी है।

मंगलवार को ख्वाजा साहब के 811वें उर्स के मौके पर दरगाह में बॉलीवुड की चादर पेश की गई। फिल्म उद्योग जगत की तरफ से बॉलीवुड की चादर लेकर अभिनेत्री सोनिया शर्मा अजमेर पहुचीं। बॉलीवुड खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी बॉलीवुड की ओर से चादर पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी गई है। चादर को जुलूस के रूप में दरगाह में लेकर के पहुंचे।

जुलूस में मशहूर कव्वाल सूफियाना कलाम पेश किए गए। बॉलीवुड खादिम कुतुबुद्दीन सखी के द्वारा जियारत करवाने के बाद बॉलीवुड कलाकारों को तबर्रुक भी भेंट किया गया। बॉलीवुड कलाकार सोनिया शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन में वेब सीरीज का क्रेज बढ़ा है। ऐसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन इसका नकारात्मक पहलू भी है। उन्होंने ने आने वाली फिल्मों में वह सीरियल की कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी है।