दुनियाभर में फेमस पुष्कर मेला रविवार रात रोशनी से जगमगा उठा। जयपुर घाट और वारह घाट पर महाआरती की गई। कलाकारों ने प्रफोर्म किया। पुष्कर के 52 घाट अलग-अलग लाइटों से सजे हुए दिखाई दिए। इस दौरान भास्कर ने पूरे मेले को ड्रोन कैमरे से कवर किया। इसे देख ऐसा लगा जैसे पुष्कर में दीपावली फिर से आ गई हो।
तरफ मेला ग्राउंड में बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ग्राउंड में पहुंचे। दरअसल, पुष्कर धार्मिक मेले में पंचतीर्थ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। रविवार को 1 लाख श्रद्धालु पुष्कर पहुंचे। इससे पुष्कर में अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है।
शाम 6 बजे के करीब जयपुर घाट पर महाआरती की गई। महाआरती में अजमेर एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी महाआरती में पहुंचे। पांच दिवसीय लेक फेस्टिवल में रंगोली बनाकर दीपदान भी किया गया। इसके साथ ही महाआरती के वक्त चारों तरफ विदेशी टूरिस्ट और इंडियन बड़ी संख्या में दिखाई दिए।
जयपुर घाट पर रविवार को आयोजित पुष्कर लेक फेस्टिवल में भजन संध्या, ओडीसी नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। अजमेर के प्रसिद्ध गजल गायक नवदीप सिंह झाला ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा। भजन संध्या में श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमे। इसके साथ ही उस स्कूल के बच्चों ने भी कई प्रस्तुतियां दी।
बेस्ट ऑफ राजस्थान
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के अंतर्गत रविवार को मेला ग्राउंड में बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकारों ने लोक गीत व डांस किया। कार्यक्रम की शुरुआत विनय देवड़ा के पधारो म्हारे देश के राजस्थानी फ्यूजन से हुई। इसके बाद नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी एंड पार्टी की ओर से नगाड़ा वादन किया गया। इस दौरान फायर डांस भी किया गया।
किशनगढ़ का ढोल, थाली बांकिया व खंजरी पर चरी नृत्य ने समा बांधा। बाड़मेर के हाकम खान ने लंगा गायन आवे महाव हिचकी पेश किया। इसके साथ ही अलग-अलग जिलों से आए अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसे देखने के लिए विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय अधिकारी और लोग मौजूद रहे।
चंद्र ग्रहण पर बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट
कार्तिक पूर्णिमा तिथि 8 नवंबर को चंद्रग्रहण होने से पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। पुजारी लक्ष्मी निवास वशिष्ठ ने बताया कि 8 नवंबर को पूर्णिमा तिथि पर चंद्र ग्रहण रहेगा। सुबह 5:53 पर सूतक लग जाएगा। सूतक लगने से पूर्व सुबह 3:15 ब्रह्मा गायत्री व मंगला आरती कर दी जाएगी। इसके तुरंत बाद सुबह 5:53 बजे पर सूतक लगने से पूर्व गर्भ ग्रह एवं मुख्य द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा।
मोहित चौहान आज बिखेरेंगे गायकी के जलवे
पुष्कर के सालाना मेले में सोमवार की शाम 7 बजे ख्याति प्राप्त बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान की लाइव कंसर्ट होगी। इस दौरान वे रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी के बीच सुर और संगीत की सरिता बहाकर में मेलार्थियों की वाहवाही लूटेंगे। इस दौरान उमड़ने वाले प्रशंसकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेला स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मंच के सामने तीन अलग-अलग दरगाह बनाई जाएगी। बीच में केवल अतिथि विशिष्ट मेहमानों के लिए निर्धारित होगी।
PHOTOS में देखे पुष्कर संडे नाइट
ड्रोन और फोटो सपोर्ट- अक्षत सिंह चौधरी
पढे़ं ये खबरें भी...
तीन पीढियों संग पहली बार मंच पर उतरी पद्मश्री गुलाबो:16 किलो की आकर्षक पोशाक, सोने और चीड़ के गहने पहने
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित पुष्कर मेले की सांस्कृतिक संध्या में शनिवार को पहली बार पद्मश्री कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा अपनी तीन पीढ़ियों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जैसे ही गुलाबो, अपनी बेटी राखी, पूनम, हेमलता और रूपा के साथ ही छह वर्षीय पोती तिया और दस वर्षीय माही के साथ खचाखच भरे मेला स्टेडियम के रंगमंच पर पहुंचीं, आयोजन स्थल तालियों से गूंज उठा। गुलाबो ने कालबेलिया, घूमर, बंजारा से लेकर भवई नृत्य पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
डेमो देखकर विदेशी कपल ने सीखा साफा बांधना, जीता इनाम:इजराइली जोड़ा अव्वल
विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में विदेशी जोड़े की कला देख हर कोई हैरत में पड़ गया। मौका था साफा प्रतियोगिता का। विदेशियों के साथ भारतीयों ने भी इसमें हिस्सा लिया। सबको पछाड़ते हुए इजराइल के कपल बारल व बारा ने बाजी मार ली। उन्हें इनाम से नवाजा गया। शनिवार को भी मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। मेला ग्राउंड में जिला प्रशासन ने विदेशी व इंडियंस के बीच मूंछ, साफा सहित क्रिकेट कॉम्पिटीशन करवाया। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.