• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • RAS 2018 Interview Results, Men On 11 And Women In Top 20; Candidates From 11 Districts In Merit, 6 From Jaipur, Two Each From Jhunjhunu, Tonk, Alwar And Jodhpur

RAS 2018 इंटरव्यू रिजल्ट:टॉप 20 लिस्ट जारी,  11 पर पुरुष व 9 पर महिलाएं; 11 जिलों के अभ्यर्थी मेरिट में, जयपुर से 6, झुंझुनू, टोंक, अलवर व जोधपुर से दो-दो

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू के परिणामों में टॉप 20 की जारी लिस्ट में 11 पुरुष व 9 महिलाएं हैं। मेरिट में टॉप 20 में रहे अभ्यर्थियों में जयपुर का पलड़ा भारी रहा। 20 में से 6 अभ्यर्थी जयपुर के हैं। इसके साथ ही झुंझुनू, टोंक, अलवर व जोधपुर से दो-दो अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं। अजमेर से इस बार भी कोई भी अभ्यर्थी टॉप 20 में अपनी जगह नहीं बना पाया।

मंगलवार को इंटरव्यू पूरे हो गए। रात को ही आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया। RPSC ने लॉकडाउन से अनलॉक होने के साथ ही सबसे बड़ी भर्ती का परिणाम जारी किया। परीक्षा में झुंझुनू की मुक्ता राव ने टॉप किया। आयोग ने पहले दिन टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की और दूसरे दिन टॉप 20 की लिस्ट जारी की।

आयोग द्वारा कुल 1051 पदों के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया था। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1014 और टीएसपी क्षेत्र के 37 पद शामिल हैं। परिणाम आयोग वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

ये हैं 20 टॉपर

RAS परीक्षा में सक्सेस के 10 मंत्र:टॉपर्स बोले- झोपड़ी हो या महल, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि सफल व्यक्ति क्या पढ़ता है और असफल होने वाला क्याऋषि सुधांशु पांडे, जयपुर

  • मुक्ता राव, झुंझुनू टॉपर
  • मनमोहन शर्मा, टोंक
  • शिवाक्षी खांडल, जयपुर
  • निखिल कुमार, झुंझुनू
  • वर्षा शर्मा, जयपुर
  • यशवंत मीना, जयपुर
  • रवि कुमार गोयल, अलवर
  • बीनू देवाल, जालाेर
  • विकास प्रजापत, टोंक
  • सिद्धार्थ संधू, नागौर
  • मोनिका समोरे,जयपुर
  • गौरव बुढानिया, चुरू
  • पूनम,जोधपुर
  • गरिमा शर्मा,जयपुर
  • निहारिका शर्मा
  • रवि प्रकाश, जोधपुर
  • महेश गागोरियारा जसमंद
  • हकुमीचन्द रहलानिया, सीकर
  • मालविका त्यागी,झालावाड़​​​​​​

RAS बने 8 लोगों की कहानी:कांस्टेबल से दरोगा बने थे देवीलाल, CM की सिक्योरिटी में तैनाती के वक्त समझ आया RAS का मतलब; 87 रैंक लाने वाले शिवम ने छोड़ी दो नौकरियां

शादी के 14 साल बाद RAS TOPPER बनी मुक्ता राव:प्री एग्जाम के 6 दिन बाद ही मां का निधन हुआ, एक रात के लिए ही गांव गई, जयपुर में वापस आकर मेंस की तैयारी में जुट गई

खबरें और भी हैं...