• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • RBSE's Talent Search Exam Tomorrow, 20 Thousand Students Will Be Included In 72 Exam Centers Of The State, Will Be Held In Three Sessions

RBSE की प्रतिभा खोज परीक्षा कल:72 एग्जाम सेंटर पर 20 हजार स्टूडेन्ट्स होंगे शामिल, तीन सत्र में होगा

अजमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 कक्षा - 10, राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा -2022 कक्षा - 12 एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 कक्षा 12 के लिए रविवार 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे के मध्य तीन सत्रों में होगी ।

सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 72 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। राज्य में 19,969 परीक्षार्थी पंजीकृत है। कक्षा 10 के स्तर पर 12,439 और कक्षा 12 के स्तर पर 7,530 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्ष के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु उपरोक्त परीक्षा की कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा, उन्हें पुनः कक्षा 12 के स्तर की उक्त परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है। इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।

चौधरी ने बताया कि उक्त परीक्षा में कक्षा - 10 एवं कक्षा-12 (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2 हजार रुपए. प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी। जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। केवल राजस्थान बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12 वीं के प्रत्येक वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त 2 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि राजस्थान बोर्ड द्वारा देय होगी। उन्होने बताया कि कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की उक्त परीक्षा पृथक-पृथक ली जाएगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए इन लिंक पर करें क्लिक