• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • REET 2021 Last Date Today; Candidates Who Have Lost Their Husband During The Corona Period Can Do Category Revision Online, So Far More Than 16.51 Lakh Applications

REET-2021 लास्ट डेट आज:कोरोनाकाल में पति को खो चुकी अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकती हैं श्रेणी संशोधन, अब तक 16.51 लाख से ज्यादा आवेदन

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पूर्व में जिन महिलाओं ने आवेदन कर रखा है, वे ही संशोधन के लिए पात्र होंगी

कोरोना काल में विधवा हो चुकी महिलाओं के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में श्रेणी संशोधन के लिए आज अंतिम दिन है। ऐसी महिलाएं, जो पूर्व में REET के लिए आवेदन कर चुकी हैं, वे श्रेणी संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर परीक्षा के लिए तैयारियां की जा रही है। परीक्षा में 16 लाख 51 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।

REET-2021 का आयोजन 26 सितम्बर को करेगा और REET समन्वयक की ओर से गत दिनों जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि रीट-2021 परीक्षा में आवेदन कर चुकी महिला अभ्यर्थी जो कोरोना काल में विधवा हो गई, उन्हें आवेदन में विधवा श्रेणी का संशोधन करने के लिए निशुल्क अवसर दिया, ऐसी विधवा अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर श्रेणी सुधार के लिए 14 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। यह प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू की गई थी।

11 हजार 502 अभ्यर्थी और बढ़े

REET 2021 के लिए EWS श्रेणी के लिए बोर्ड को 11 हजार 502 और अभ्यर्थियाें के आवेदन मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब REET 2021 में अभ्यर्थियों की संख्या 16 लाख 51 हजार से अधिक हो गई है। यह एक रिकॉर्ड संख्या है, जाे रीट में बैठेगी। बोर्ड द्वारा REET का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...