पुष्कर पशु मेला भरा जाए:पशुओं की आवक पर प्रतिबंध हटाएं, पशु पालक बोले- रोजी-रोटी का संकट हो जाएगा

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट पहुंचे पशुपालक। - Dainik Bhaskar
कलेक्ट्रेट पहुंचे पशुपालक।

गायों में फैली लंपी बीमारी के चलते निरस्त किए गए पुष्कर पशु मेले को लेकर पशुपालकों ने रोष जताया है। उनका कहना रहा कि पुष्कर में पशु मेला भरना चाहिए। यहां पशुओं की आवक से प्रतिबंध हटाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो कईं पशुपालकों के लिए रोजी रोटी का संकट हो जाएगा। बाद में पशुपालकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

पुष्कर पशु मेला नहीं भरने के चलते पशुपालक कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। उनका कहना रहा कि मेले के लिए साल भर से वे तैयारी करते है। इसके लिए घोडे़, ऊंट व गाये भी लाते हैं। अब जब मेला नहीं भरेगा तो इनको बेचेंगे कैसे। ऐसे तो उनके लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। पुष्कर मेले में दूर दूर से पशु पालक व खरीदार आते हैं। कोरोना के कारण दो साल मेला नहीं भरा और पिछले साल भी कोरोना के साए में भरा। ऐसे में इस बार अच्छा मेला भरने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने मेला निरस्त कर उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पशुपालकों के हित में सरकार को मेला भरने के आदेश जारी करने चाहिए।

पढे़ ये खबर भी...

पुष्कर मेले में नहीं होगी पशुओं की आवक:लंपी के कारण लिया निर्णय, पिछले साल नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम