आज इस एरिया में रहेगी बिजली गुल:बिजली लाइनों की मरम्मत और रखरखाव दो से साढे़ 3 घंटे तक की होगी कटौती
फाइल फोटो
दीपावली त्योहार को लेकर बिजली लाइनों की मरम्मत और रखरखाव के चलते कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह कटौती अलग अलग क्षेत्रों में दो से साढे़ तीन घंटे तक की होगी।
- सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक शिवाजी पार्क, विमला मार्केट और आसपास के क्षेत्र ।
- दोपहर 2 से दोपहर 4 बजे तक गोल प्याऊ, नया बाजार और आसपास के क्षेत्र। सुबह 08:30 से दोपहर 12:30 बजे तक सर्वेश्वर नगर, आशु की चक्की, जज क्वार्टर, पुलिस लाइन क्वार्टर, बालुपुरा स्कूल, अन्वेषण भवन और आसपास के क्षेत्र ।
- दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पवनसुत कॉलोनी, ग्लोबल स्कूल, घूघरा घाटी, माया मन्दिर सिनेमा, हुंडई शोरूम, वन विभाग और आसपास के क्षेत्र ।
- सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक टैक्स वे कॉलेज, रामदेव कॉलोनी, दानमल माथुर कॉलोनी, एचएलबी स्कूल, सांई विहार कॉलोनी, कृपाल नगर, गुलाबबाड़ी और आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 7:30 से सुबह 10:30 बजे तक इसाई मोहल्ला, रामबाग चौराहा, रोजमल प्रेस, सांसी बस्ती, वीएम जनरल स्टोर केपास वाली गली फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र ।
- सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक सी ब्लॉक पंचशील, सेन्ट स्टीफन स्कूल, सर्वधर्म मन्दिर, बलदेव नगर, पायलट नगर, अमन स्कूल, करणी नगर, करणी नगर, विनायक नगर और आसपास के क्षेत्र ।
- सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक रामबाग चौराहा, सांसी बस्ती, और आसपास के क्षेत्र ।
- दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक जनता कॉलोनी, श्रीराम विहार, मानसरोवर कॉलोनी, माधव नगर, सीआर बिल्डिंग, अभियंता नगर, प्रेमप्रकाश आश्रम, गांधीनगर, माकड़वाली रोड, द्वारका नगर, किसान कॉलोनी, जी-2 प्ले स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, गौरी नगर, चीता नगर, चौरसियावास गांव चित्रकूट कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र ।
- सुबह 9 से पूर्वाह्न 11 बजे तक खादी भंडार, पंचशील कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र ।