राइजिंग लाइन से 14 अवैध जल कनेक्शन:बार-बार सरकारी सम्पति को पहुंचा रहे नुकसान, एईएन ने 5 ग्रामीणों के खिलाफ कराई FIR

अजमेर4 महीने पहले
नसीराबाद सदर पुलिस जांच में जुटी।

अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ग्राम न्यारा में जल संसाधन विभाग की राइजिंग पाइप लाइप लाइन में बार बार अवैध कनेक्शन कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता की ओर से 14 अवैध कनेक्शन काटे गए और पांच ग्रामीणों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जल संसाधन विभाग के ग्रामीण खंड नसीराबाद में कार्यरत करौली निवासी एईएन राजेश मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि ग्राम न्यारा में राइजिंग पाइप पर पुलिस जाब्ते के साथ 14 अवैध कनेक्शन काटे गए। पूर्व में भी पाइप लाइन के अवैध कनेक्शन काटे गए। साथ ही भविष्य में दुबारा अवैध कनेक्शन करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके बावजूद भी बार बार अवैध कनेक्शन करके ना केवल राजकीय संपति को नुकसान पहुचाया जाता है अपितु गॉवो की पेयजल सप्लाई भी प्रभावित होती है। अत: गोधू माली पुत्र भंवर माली, किशन माली पुत्र भंवर माली, भाग चंद बैरवा पुत्र पांचू, नृसिंह नट पुत्र पांचू, रमेश बैरवा पुत्र रामकरण के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक समीर कुमार को सौंपी है।