राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की जा रही RAS-2018 भर्ती को लेकर रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपी जूनियर अकाउंटेंट और उसके सहयोग कथित PA को ACB ने रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको दो दिन के फिर से रिमांड पर लिया है। इस मामले में आयोग मेंबर राजकुमारी गुर्जर के रिटायर्ड IPS पति भैरोसिंह से एसीबी पूछताछ करेगी। पूछताछ में आरोपियों ने रिश्वत भेरोंसिंह के लिए लेने कबूल किया है।
इसके लिए एसीबी दोनों आरोपियों को भैरोसिंह के आमने सामने करेगी। अब तक की पूछताछ में अपने आपको पीए कहने वाले नरेन्द्र पोसवाल ने कबूल कर लिया है कि उसने यह रिश्वत भेरोंसिंह के लिए ली। ऐसे में ACB उनसे भी पूछताछ करेगी। आरोपी सज्जनसिंह अपने सहयोगी और अपने आपको PA कहने वाले नरेश पोसवाल की मदद से लोगों को फंसाता था। दोनों आरोपियों का और किन किन से सम्पर्क था और किन किन से इनकी बातें होती थी। साथ ही इनकी गतिविधियों के बारे में भी ACB पड़ताल करने में जुटी है। अभी तक की पूछताछ में यह तो कंफर्म हो गया है कि राजकुमारी गुर्जर के रिटायर पति भैरोसिंह गुर्जर से इनका लगातार सम्पर्क था।
यह है मामला
ACB की जयपुर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि RAS प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने एवं सिलेक्शन कराने के एवज में सज्जन सिंह गुर्जर ने 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। ASP हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद अजमेर के काकरिया में किराए के मकान में रह रहे सुनगाड़ी, बांदीकुई, दौसा निवासी सज्जन सिंह गुर्जर को अजमेर में परिवादी ने 23 लाख रुपए (1 लाख रुपए भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा) रिश्वत दी।
मौके पर सज्जन सिंह ने खुद काे घिरा पाकर रिश्वत में ली गई नाेटाें की गड्डियों काे पास के मकान की छत पर फेंकना शुरू कर दिया। बाद में ACB टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नाेटाें की गड्डियां बरामद की। आरोपी ने दो लाख खुद के लिए और 23 लाख रुपए ऊपर के अधिकारियों को पहुंचाने के लिए मांगे थे। इसके बाद देर रात ACB टीम ने सिकंदरा टोल नाके पर काम करने वाले व RPSC मेंबर राजकुमारी गुर्जर के कथित पीए नरेन्द्र पोसवाल को भी ACB ने गिरफ्तार कर लिया था।
यह खबरें भी पढे़ं....
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.