वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश:105 दिन बाद खुला ऋषभदेव मंदिर, पहले दिन 500 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

विश्व प्रसिद्ध ऋषभदेव मंदिर 105 दिन बाद बुधवार से फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। इसकी सूचना मंदिर समिति ने मंगलवार को भक्तों को दी थी। सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। पहले दिन पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन दिए। हालांकि भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रबंधन समिति ने साल 27 मार्च से आम लोगों को दर्शन के लिए एंट्री बंद कर दी। हालांकि इससे पहले पिछले साल 2020 में भी कोरोना की वजह से मंदिर को बंद किया गया था।

गाइड लाइन के तहत मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम तय किए हैं। इन्हें पूरा करने पर ही दर्शन के लिए प्रवेश की की अनुमति दी जाएगी। बाहर से आने वाले जिन व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का सिंगल या डबल डोज लग चुके हैं, उन्हें अपना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके अलावा जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हीं लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...