अजमेर में पटाखों से हमले का लाइव VIDEO:पुलिसवाले सहित 10 लोग जले; 300 साल पुरानी परंपरा के नाम पर रॉकेट-बम फेंके

अजमेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा पर अजमेर जिले के केकड़ी में लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पटाखे फेंके। दशकों से चली आ रही परंपरा के नाम पर पटाखों के हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 10 लोग बुरी तरह झुलस गए। पुलिस की रोक के बावजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ एक-दूसरे पर रॉकेट-बमों से हमला करती रही। इस जानलेवा खेल को रोकने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन सख्ती बेअसर दिखी।

दरअसल, केकड़ी में गोवर्धन पूजा की रात को घास भैरव की सवारी के दौरान लोग एक दूसरे पर पटाखे फेंक कर अंगारों की होली खेलते हैं। यह करीब 300 साल पुरानी परंपरा है। इसमें पहले सवारी निकाली जाती है, इसके बाद आमने-सामने मौजूद दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पटाखे और अंगार फेंकते हैं।

ये है घास भैरव की सवारी। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि सवारी निकालने से जानवरों सहित लोगों में किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है। लोगों का यह भी मानना है कि अब यह परंपरा खतरनाक साबित हो रही है। इसकी आड़ में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं।
ये है घास भैरव की सवारी। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि सवारी निकालने से जानवरों सहित लोगों में किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है। लोगों का यह भी मानना है कि अब यह परंपरा खतरनाक साबित हो रही है। इसकी आड़ में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं।

बुधवार रात करीब नौ बजे जब सवारी निकली तो स्थानीय लोग आमने-सामने हो गए और पटाखों की होली खेलने लगे। यह लोग एक-दूसरे पर रॉकेट और बम बरसाने लगे। इस आतिशबाजी में 10 से ज्यादा लोग झुलस गए। हालांकि, इनकी हालत इतनी गंभीर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खेल को खेल की तरह लेना चाहिए, न कि किसी को विशेष नुकसान पहुंचाना चाहिए।

घास भैरव की सवारी की दौरान छोडे़ गए पटाखों में पुलिस जवान भी झुलस गया। पुलिसवालों ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन फिर भी लोग पटाखे फेंकते रहे।
घास भैरव की सवारी की दौरान छोडे़ गए पटाखों में पुलिस जवान भी झुलस गया। पुलिसवालों ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन फिर भी लोग पटाखे फेंकते रहे।

इस बीच घास भैरव की सवारी सदर बाजार से शुरू होकर लोढ़ा चौक, माणक चौक,सुरजपोल गेट,माली मौहल्ला,भैरु गेट,बडा गुवाड़ा,सरसड़ी गेट,खिड़की गेट होते हुए रात करीब 12 बजे पुन: सदर बाजार पहुंचकर संपन्न हुई। केकड़ी थाना प्रभारी राजवीरसिंह ने बताया कि सवारी में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स लगाई गई। लोग एक दूसरे पर पटाखे न फेंके, इसलिए उन्हें दिनभर समझाया भी गया था।

अंगारों के इस खेल में बुरी तरह झुलसे इस युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
अंगारों के इस खेल में बुरी तरह झुलसे इस युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

इस दौरान जुवाड़िया मौहल्ला स्थित एक किराना स्टोर में आग लग गई। आग से नारियल व काउंटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। इसी तरह मंगल विहार काॅलोनी में भी आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

गोवर्धन पूजा के बाद निकली सवारी में सब कुछ शांत रहा, लेकिन यात्रा समाप्त होते ही अचानक बाजार में भीड़ में पटाखे गिरने लगे। इसके बाद काफी देर तक यही सिलसिला चला।
गोवर्धन पूजा के बाद निकली सवारी में सब कुछ शांत रहा, लेकिन यात्रा समाप्त होते ही अचानक बाजार में भीड़ में पटाखे गिरने लगे। इसके बाद काफी देर तक यही सिलसिला चला।

ऐसे शुरू हुआ खतरनाक अंगारों का खेल
बताया जाता है कि घास भैरव की सवारी निकालने की परंपरा 300 वर्ष से अधिक पुरानी है। केकड़ी कस्बे में गणेश प्याऊ के समीप से घास भैरव की सवारी निकाली जाती है, जो पुराने कस्बे में घूमती हुई वापस देर रात तक गणेश प्याऊ के समीप पहुंचती है। घास सवारी खींचने के लिए बैल शामिल होते हैं। बैलों को हरकत में लाने के लिए उनके पैरों में पटाखे फोड़े जाते थे।

एक-दूसरे पर पटाखे फेंकने से झुलसे लोगों का केकड़ी अस्पताल में इलाज कराया गया।
एक-दूसरे पर पटाखे फेंकने से झुलसे लोगों का केकड़ी अस्पताल में इलाज कराया गया।

पिछले ढाई दशक से इस परंपरा का रूप बदरंग होता चला गया। अंगारों का यह खेल रात के अंधेरे में होता है। घास भैरव की सवारी में अब कस्बे की लोग ही नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में भाग लेने लगे हैं। इस कारण लोगों की संख्या भी काफी रहती है।

सवारी के दौरान पुलिस जाब्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहा। इस दौरान उपद्रवी कुछ युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
सवारी के दौरान पुलिस जाब्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहा। इस दौरान उपद्रवी कुछ युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
पटाखे फेंकने के दौरान पूरा एरिया धुएं से भर गया। सड़कों पर युवाओं की संख्या काफी अधिक थी, जबकि महिलाएं-बच्चे डर के कारण घरों में रहे।
पटाखे फेंकने के दौरान पूरा एरिया धुएं से भर गया। सड़कों पर युवाओं की संख्या काफी अधिक थी, जबकि महिलाएं-बच्चे डर के कारण घरों में रहे।

((इनपुट-मनोज गुर्जर, केकड़ी)

ये भी पढ़ें-

दिखने में सांभर वाला वड़ा, नाम 'अकबरी'; स्वाद लाजवाब:150 साल पहले ग्वालियर राजघराने से राजस्थान आई ये मिठाई, 20 दिन में लाखों का बिजनेस

खौलते हुए देशी घी में इन दिनों गंगापुर, रायपुर व कपासन में एक विशेष मिठाई तैयार हो रही है। दीवाली के सीजन में सिर्फ 20 दिन ही बनाई जाती है और भाई दूज के मौके पर इसकी क्या डिमांड होती है! दिखने में वड़ा जैसी, नाम है 'अकबरी'। इतिहास 150 साल पुराना और स्वाद ऐसा कि एक बार चख लिया तो भूल नहीं पाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)