• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • RPSC Decides Due To Corona; Previously Postponed To 30 April And Now Also From 3 To 7 May, Interviews Were Going On From 22 March

RAS इंटरव्यू स्थगित:19 से 30 अप्रैल तक के इंटरव्यू की प्रक्रिया पहले ही रोकी जा चुकी है, अब 3 से 7 मई वाले भी रोके

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
RPSC अजमेर - Dainik Bhaskar
RPSC अजमेर

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (RAS ) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के 3 से 7 मई तक होने वाले इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए गए है। आयोग द्वारा 19 से 30 अप्रैल तक के इंटरव्यू पहले ही स्थगित किए जा चुके थे। अब आयोग इंटरव्यू की तिथि आगामी दिनों में तय करेगा।

आदेश जारी
आयोग उप सचिव BL खटीक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं ( TSP- नॉन TSP ) (कार्मिक क-4/2 विभाग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के पदों के लिए 3 से 7 मई 2021 तक आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित किए है। आगामी साक्षात्कार कार्यक्रम से यथा-समय सूचित करेंगे। उक्त पदों के लिए 19 से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार 16 अप्रैल 2021 को ही स्थगित किए जा चुके है।

22 मार्च से शुरू हुआ था
आयोग RAS 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू कर चुका है। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित किए गए। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे होने है। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटाे प्रति साथ अवश्य लाना है, अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

कोविड जांच अनिवार्य
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गत दिनों एक आदेश जारी कर बताया कि RAS के इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थी को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता रहेगी। यह व्यवस्था 19 अप्रैल के शेड्यूल से की गई थी। हालाकिं इन्टरव्यू स्थगित कर दिए गए, लेकिन इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया। ऐसे में आगामी साक्षात्कार में शामिल होने वालों को आवश्यक रूप से 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच रिपार्ट लेकर आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका इंटरव्यू बाद में लिया जाएगा।

(रिपोर्ट:आरिफ कुरैशी)

खबरें और भी हैं...