एमडीएस यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति ओम थानवी के एमडीएसयू कुलपति के प्रभार से इस्तीफा देने की अफवाह से दिन भर हलचल मची रही। इस्तीफे की अफवाह के पीछे इसके बाद राजभवन की ओर से राज्य सरकार काे भेजे गए पत्र काे आधार बताया गया है।
राजभवन ने राज्य सरकार काे पत्र भेजने की खबर जयपुर में प्रकाशित हुई है। इस खबर के मुताबिक राजभवन ने एमडीएसयू के कार्यवाहक कुलपति ओम थानवी के पास तीन यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी हाेने का जिक्र करते हुए एमडीएसयू का जिम्मा संभालने में असुविधाजनक बताया गया था, लेकिन जब उनसे बात की गई ताे उन्हाेंने से सरासर झूठ करार दिया।
उनका कहना था कि पत्र लिखना राजभवन और सरकार के बीच की बात है। सरकार ने एमडीएसयू की चार्ज संभालने के लिए कहा, यहां मुझे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उपाय करने के लिए चार्ज लेने के लिए कहा गया था, वह काम किया जा रहा है। मेरे इस्तीफा देने की बात भी पूरी तरह से झूठ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.