अजमेर में शनिवार को दिगम्बर जैन महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के जरिए जैन समाज ने सोनीजी की नसिया के पास उतरने वाले एलिवेटेड रोड की भुजा से हो रही समस्या को दूर करने की मांग रखी। इसके साथ ही भुजा को उतारने के निर्णय पर विचार करने और आकलन करने की मांग की गई है।
दिगम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोदचंद सोनी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि शहर में एलिवेटेड रोड का कार्य चल रहा है और सोनी जी की नसिया के पास उतरने वाली भुजा निर्माणाधीन है। निर्माणाधीन अवस्था में वहा रोज यातायात बाधित हो रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि आगे क्या मुश्किलें पैदा होने वाली है। उन्होंने कहा कि नसिया के पास दोनों तरफ रास्ता बेहद सकड़ा हो गया है और पूरे दिन यातायात बाधित रहता है।
इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनीजी की नसिया पर भी इस निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के कारण प्रभाव पड़ रहा है। कार्य के दौरान धूल-मिट्टी, वायु प्रदूषण धार्मिक कार्यक्रमों में रुकावट पैदा हो रही है। जिससे परेशान होकर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के जरिए उनसे मांग की गई है कि शहर के हित में भुजा को उतारने के निर्णय पर पूर्ण विचार किया जाए और इसे पूर्ण आकलन किया जाए और इसका उचित औचित्य क्या बनता है, इस पर विचार किया जाए। जिससे कि शहर को भविष्य में होने वाले ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचाया जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.