अजमेर में रविवार सुबह राष्ट्रीय एकता दिवस से पूर्व सीआरपीएफ जीसी 2 की ओर से 75 किलोमीटर बाइक रैली निकाल कर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।
सीआरपीएफ डीआईजी अनिल कुमार ने बताया कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी से पहले भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आजादी के बाद भी देश की एकता को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी रियासतों को एक करने में उन्होंने कई ठोस कदम उठाए। जिसके बाद देश को एक किया जा सका।
ऐसे महान पुरुष को याद करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है और इसी के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम सीआरपीएफ की ओर से आयोजित किए गए। पहले दिन साइकिल रैली निकाली गई और रविवार को दूसरे दिन सीआरपीएफ में बाइक रैली निकालते हुए आम जनता को राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, उन्होंने बताया कि तीसरे दिन इस दिन को हर्षोल्लास से सभी के बीच मनाया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.