5 हजार से ज्यादा बकाया तो कटेगा कनेक्शन:20 से 31 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान, 102 प्रतिशत राजस्व वसूली टारगेट

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अजमेर डिस्कॉम। - Dainik Bhaskar
अजमेर डिस्कॉम।

अजमेर डिस्कॉम की ओर से बकाया बिल भुगतान के लिए शुक्रवार से फिर से सख्ती शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए फील्ड अधिकारियों को 5 हजार से अधिक बकाया वालों के डेली 10 कनेक्शन काटने या रेवेन्यू लाने का टारगेट दिया है। निगम 20 से 31 जनवरी तक राजस्व वसूली का विशेष अभियान चलाएगा।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण की ओर से सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर बकाया करोड़ों रुपए की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं। निगम का विशेष अभियान दिनांक 20 से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत डिस्कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्व वसूली करने के लिए उनके प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 26 जनवरी को छोड़कर प्रतिदिन डिस्कॉम के कैश काउंटर खुले रहेंगे।

निर्वाण ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक उपखंड के सहायक अभियंता को कनिष्ठ अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी तथा फीडर इंचार्ज की मदद से प्रतिदिन अभियान के दौरान 5 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कम से कम 10 कनेक्शन प्रति फीडर इंचार्ज या तो काटने होंगे या उनसे राजस्व वसूली करनी होगी। निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में निगम ने 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य लिया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करे।

उन्होंने दिसम्बर माह तक 99.34 प्रतिशत रिकॉर्ड राजस्व वसूली करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही उम्मीद जताई कि जनवरी माह में चलाए जा रहे इस अभियान के अंत तक निगम शत प्रतिशत से अधिक राजस्व की वसूली करेगा। अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी संभागीय वरिष्ठ लेखाधिकारियों तथा वृत्त लेखाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन इस अभियान की प्रगति की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन की दैनिक प्रगति रिपोर्ट एमडी मॉनिटरिंग सेल को भेजे।

पढे़ं ये खबर भी...

बिजयनगर थाना पुलिस जांच में जुटी।
बिजयनगर थाना पुलिस जांच में जुटी।

मजदूर के नाम पर बनाई 2 कंपनियां:नौकरी का झांसा देकर लिए डॉक्यूमेन्ट, इनकम टैक्स के नोटिस से पता चली धोखाधड़ी

अजमेर में एक मजदूर युवक के साथ नौकरी के नाम पर दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। युवक को जब इनकम टेक्स डिपार्टमेन्ट का नोटिस मिला तो पता चला कि उसके नाम से दो कंपनियां है और टेक्स जमा नहीं कराया गया। पीड़ित ने बिजयनगर थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)