अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चारों पदाधिकारियों की भूख हड़ताल के दौरान मंगलवार देर शाम महासचिव की तबीयत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए जेएलएन हॉस्पिटल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र नेता सिविल लाइंस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से वार्ता करने के बाद वापस धरना स्थल पर जाकर बैठ गए। वहीं, छात्र नेता की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर एबीवीपी के पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को जल्द मांगे पूरी करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, एमडीएस यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चारों पदाधिकारियों ने काम नहीं होने से नाराज होकर सोमवार से यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल शुरू कर दी। जिसमें यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, उपाध्यक्ष मुकेश मुंदलिया, महासचिव अंकित शर्मा और संयुक्त सचिव संस्कृति दाधीच शामिल है। मंगलवार देर शाम दूसरे दिन भूख हड़ताल के दौरान महासचिव अंकित शर्मा की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए अंकित को जेएलएन हॉस्पिटल भिजवाया।
जहां, हॉस्पिटल में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और सभी छात्र नेताओं का मेडिकल करवाया। मेडिकल के बाद सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ ही एबीवीपी महानगर मंत्री विकास गोरा व छात्र नेता आशुराम डूकिया सिविल लाइन थाने पहुंचे और थाना प्रभारी दलबीर सिंह से वार्ता की गई। वार्ता के बाद सभी छात्रसंघ पदाधिकारी व नेता वापस धरना स्थल पर पहुंचे और भूख हड़ताल जारी रखी।
शैक्षणिक संस्थान बंद कराने की दी चेतावनी
एबीवीपी के महानगर मंत्री विकास गोरा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्र संघ पदाधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी के गेट पर भूख हड़ताल कर धरने पर बैठे हैं। पूर्व में भी मांगों को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई। जिसके बाद एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आंदोलन का रूख अपनाया। मंगलवार देर शाम महासचिव की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही देखी गई। छात्रसंघ नेता की तबीयत खराब होने के बावजूद भी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधि अस्पताल नहीं पहुंचा। गोरा ने चेतावनी दी है कि अगर छात्र संघ नेताओं की मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो एबीवीपी की ओर से पूरे शहर के शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करवाया जाएगा और इस आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी इसी तरह भूख हड़ताल जारी रहेगी।
यह है प्रमुख मांगे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.