MDS यूनिवर्सिटी में समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान:भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव

अजमेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ पदाधिकारी।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर प्रशासन की ओर से समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स में रोष है। छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव इसी कारण को लेकर सोमवार को भूख हड़ताल व अनशन पर बैठ गए है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता। वे आन्दोलन जारी रखेंगे।

छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, उपाध्यक्ष मुकेश मूंदलिया, महासचिव अंकित शर्मा, संयुक्त सचिव संस्कृति दाधीच ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन वीआईपी जीवन जी रहा हैं। कोई परवाह नहीं हैं। प्रोफेसर व एचओडी के पद खाली पड़े है। वैकेंसी में भर्ती नहीं हो रही। यूनिवर्सिटी गेस्ट फैकल्टी से चल रही है। सेल्फ फाइनेंस कोर्स में मनमर्जी से भारी भरकम फीस ले रहे हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के अन्य स्टूडेन्ट्स ने भी दिया समर्थन्।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के अन्य स्टूडेन्ट्स ने भी दिया समर्थन्।

खेल ग्राउंड की हालत खराब है। खेल के नाम पर जीरो है। साथ ही बॉयज गर्ल्स हॉस्टल की भी परेशानी बनी हुई है। समय पर रिजल्ट नहीं आ रहे, जिसके कारण यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को भर्तियों में शामिल होने की भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। कॉलेज, स्टूडेन्ट और यूनिवर्सिटी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन कुलपति को सौंपा है और जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। आन्दोलन जारी रहेगा।